पिता बेचते थे समोसा और बेटा IIT से बीटेक कर पहुंचा अमेरिका, JEE में हासिल की थी 6वीं रैंक

Mohan Abhyas Vabilisetti Motivational story : हैदराबाद के गरीब परिवार में पैदा हुए मोहन अभ्यास उन लाखों स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा है, जो संसाधनों के अभाव में हार मानकर बैठ जाते हैं। समोसे बेचने वाले के बेटे मोहन अभ्यास ने अभाव का रोना रोने की बजाय अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई परीक्षा पास की और आज अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं।

मोहन अभ्यास की कहानी
01 / 05

मोहन अभ्यास की कहानी

मोहन अभ्यास के पिता हैदराबाद में सड़क किनारे समोसे बेचते थे लेकिन उन्होंने बेटे की शिक्षा में कभी कमी नहीं की। उनके परिवार में कमाई का जरिया वही एक दुकान थी।

बेटे ने किया नाम रोशन
02 / 05

बेटे ने किया नाम रोशन

समोसे बेचने वाले के बेटे मोहन अभ्यास ने अभाव का रोना रोने की बजाय अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई परीक्षा पास की और आज अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं।

ऐसे पाई सफलता
03 / 05

ऐसे पाई सफलता

मोहन अभ्यास ने हैदराबाद के नारायण जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की थी। कई बार उन्हें दुकान में पिता की मदद करनी पड़ती थी। उन्होंने जेईई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझकर उसकी तैयारी की और सफलता पाई।

जेईई में हासिल की टॉप रैंक
04 / 05

जेईई में हासिल की टॉप रैंक

मोहन अभ्यास ने जेईई मेन 2017 में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की और JEE Advanced 2017 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 64वीं रैंक हासिल की थी।

अमेरिका में कर रहे नौकरी
05 / 05

अमेरिका में कर रहे नौकरी

इस स्कोर और रैंक के दम पर उन्हें आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में एडमिशन मिल गया। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सीएसई यानी कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और अब अमेरिका में स्थित कंपनी Rubrik में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited