होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

पिता बेचते थे समोसा और बेटा IIT से बीटेक कर पहुंचा अमेरिका, JEE में हासिल की थी 6वीं रैंक

Mohan Abhyas Vabilisetti Motivational story : हैदराबाद के गरीब परिवार में पैदा हुए मोहन अभ्यास उन लाखों स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा है, जो संसाधनों के अभाव में हार मानकर बैठ जाते हैं। समोसे बेचने वाले के बेटे मोहन अभ्यास ने अभाव का रोना रोने की बजाय अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई परीक्षा पास की और आज अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं।

मोहन अभ्यास की कहानी मोहन अभ्यास की कहानी
01 / 05
Share

मोहन अभ्यास की कहानी

मोहन अभ्यास के पिता हैदराबाद में सड़क किनारे समोसे बेचते थे लेकिन उन्होंने बेटे की शिक्षा में कभी कमी नहीं की। उनके परिवार में कमाई का जरिया वही एक दुकान थी।

बेटे ने किया नाम रोशन बेटे ने किया नाम रोशन
02 / 05
Share

बेटे ने किया नाम रोशन

समोसे बेचने वाले के बेटे मोहन अभ्यास ने अभाव का रोना रोने की बजाय अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई परीक्षा पास की और आज अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं।

03 / 05
Share

ऐसे पाई सफलता

मोहन अभ्यास ने हैदराबाद के नारायण जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की थी। कई बार उन्हें दुकान में पिता की मदद करनी पड़ती थी। उन्होंने जेईई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझकर उसकी तैयारी की और सफलता पाई।

04 / 05
Share

जेईई में हासिल की टॉप रैंक

मोहन अभ्यास ने जेईई मेन 2017 में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की और JEE Advanced 2017 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 64वीं रैंक हासिल की थी।

05 / 05
Share

अमेरिका में कर रहे नौकरी

इस स्कोर और रैंक के दम पर उन्हें आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में एडमिशन मिल गया। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सीएसई यानी कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और अब अमेरिका में स्थित कंपनी Rubrik में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं।