​हिंदी के 5 सबसे कठिन मुहावरे, उच्चारण करने वाला कहलाएगा व्याकरण का उस्ताद​

Most Difficult Idioms And Phrases: हिंदी दुनिया की सबसे ज्याद बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। यह एक इंडो आर्यन भाषा है, जो लगभग 260 मिलियन लोगों द्वारा बोली जाती है। कहा जाता है कि हिंदी की उत्पत्ति करीब 1200 ईसा पूर्व (Very Difficult Idioms) में हुई। हिंदी के कई ऐसे शब्द हैं जिनका उच्चारण करने में लोग अटक जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी के 5 सबसे कठिन मुहावरे लेकर आए हैं। यदि एक भी आप उच्चारण कर लेते हैं तो व्याकरण के ज्ञाता कहलाएंगे।

01 / 05
Share

हिंदी के 5 सबसे कठिन मुहावरे

हिंदी का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। इस भाषा का प्रयोग भारत और प्रवासी भारतीयों द्वारा ज्यादा किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी के 5 सबसे कठिन मुहावरे लेकर आए हैं।

02 / 05
Share

थोथा चना बाजे घना

अक्सर आमबोलचाल की भाषा में लोग इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं। बता दें इसका अर्थ होता है जिसको कम ज्ञान होता है वो दिखावा करने के लिए अधिक बोलता है।

03 / 05
Share

चोर-चोर मौसेरे भाई

चोर-चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब होता है कि दो बुरे लोग हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं और अपनी बुराई किसी को नहीं बताते। अक्सर इस कहावत का इस्तेमाल लोग करते हैं।

04 / 05
Share

ऊंट के मुंह में जीरा

अक्सर लोग इस मुहावरे का इस्तेमाल आम बोलचाल की भाषा में करते हैं। इसका मतलब होता है कि अधिक खाने वाले व्यक्ति को कम देना।

05 / 05
Share

ऊंचे दुकान फीके पकवान, मुंह मियां मिट्ठू

उंचे दुकान और फीके पकवान का मतलब नाम बड़े और दर्शन छोटे होता है। जबकि मुंह मियां मिट्ठू बनने का अर्थ अपने आप से स्वयं की तारीफ करना होता है।