किस देश का है सबसे पावरफुल पासपोर्ट, भारत या पाकिस्तान कौन कितना है आगे
हाल ही में Henley Passport Index 2025 जारी किया गया, जिसके अनुसार दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में भारत की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है। जाहिर है कि पासपोर्ट एक अहम दस्तावेज है, जिसके माध्यम से दूसरे देश में प्रवेश मिलता है। टॉप 10 की सूची में यूरोपीय देशों का दबदबा रहा। चलिए जानते हैं 2025 में जारी नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत या पाकिस्तान किस देश का पासपोर्ट है ज्यादा पावरफुल, पहले नंबर पर कौन है?
किस देश का है सबसे पावरफुल पासपोर्ट, भारत या पाकिस्तान कौन कितना है आगे
हाल ही में जारी Henley Passport Index 2025 के अनुसार, भारत 80वें स्थान से पांच पायदान नीचे 85वें स्थान पर आ गया है। यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (International Air Transport Association-IATA) के डेटा पर आधारित है, जिसमें ये देखा गया है कि किन देशों में वीजा-मुक्त तरीके से पहुंचा जा सकता है।और पढ़ें
सबसे पावरफुल पासपोर्ट
सिंगापुर ने अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है, यहां के पासपोर्ट धारक दुनिया भर में 195 देशों में वीजा-मुक्त जा सकते हैं। दूसरे नंबर पर जापान है जो कि 193 देशों और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से France, Germany, Italy, Spain, Finland और South Korea है, जो कि 192 देशों में वीजा-मुक्त जा सकते हैं।और पढ़ें
चौकाने वाला फैक्ट
अमेरिका दूसरे स्थान से सात पायदान नीचे गिरकर 9वें स्थान पर आ गया है, जो कि वाकई चौकाने वाला डेटा है। विशेषज्ञों ने इस गिरावट का श्रेय देश के बढ़ते अंतर्मुखी और अलगाववादी राजनीतिक रुझानों को दिया है।और पढ़ें
भारत की रैंकिंग
भारत की रैंकिंग में पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक 57 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। थोड़ा इतिहास में जाएं तो 2006 में भारत की रैंकिंग 71वीं हो गई थी।और पढ़ें
पाकिस्तान की रैंकिंग
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की रैंकिंग (103) भारत से बहुत बुरी है। चलिए अब बात सबसे निचले पोजिशन वाले की करते हैं। अफगानिस्तान Henley Passport Index 2025 में सबसे निचले पायदान पर है।और पढ़ें
IPL 2025 में CSK की ताकत बनेंगे ये अनकैप्ड खिलाड़ी
Jan 10, 2025
दो सरकारी नौकरी छोड़कर बनीं SDM, नेहा 3 बार PCS पास
रॉकस्टार से लेकर तमाशा तक, घूमने पर हो जाओगे मजबूर, रणबीर कपूर का है जादू
क्या विराट के कारण जल्दी खत्म हुआ युवराज का करियर, उथप्पा का बड़ा आरोप
TMKOC से दामन छूटते ही ऐसी गुजर रही है इन 8 सितारों की जिंदगी, गुरुचरण सिंह का तो दाना-पानी भी हुआ बंद
मम्मी रवीना की अलमारी से ये चीजें चुराती हैं राशा थड़ानी, इन हसीनाओं की भी रहती है मां की वॉर्डरोब पर नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited