जब सफर पर निकली है ये ट्रेन, तो हाथ जोड़ कर खड़ी हो जाती हैं राजधानी शताब्दी और वंदे भारत
भारत में vip या vvip ट्रेन का नाम लें तो आप तुरंत राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत का नाम लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है, जिसे पास देने के लिए ये सभी vip या vvip ट्रेन चुपचाप खड़ी रह जाती हैं। चलिए आज कुछ नया जानते हैं, भारत में सबसे बड़ा सरकारी विभाग रेलवे है, ये इतना बड़ा है कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल विभाग भारत का है। यहां सैकड़ो हजारों ट्रेन है, लेकिन सिर्फ ट्रेन ऐसी है, जिसे सभी को रास्ता देना पड़ता है।
VIP या VVIP सब देते हैं रास्ता
हम भारत की जिस विशेष ट्रेन की बात कर रहे हैं, उसे VIP या VVIP सभी ट्रेन रास्ता देने के लिए अपनी जगह चुपचाप खड़ी हो जाती हैं।
वंदे भारत भी रुक जाती है
यहां तक की सबसे नई मॉडल व टेक्नोलॉजी वाली वंदे भारत भी एक जगह खड़ी हो जाती है।
एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन
इस विशेष ट्रेन का नाम है 'एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन'। अगर सबसे ज्यादा किसी ट्रेन को महत्व दिया जाता है, तो वो यही है। हालांकि ऐसी कोई एक ट्रेन नहीं है, इसे भारत के कई स्टेशनों पर खड़ा किया गया है, ताकि दुर्घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंच सकें।
इमर्जेंसी में निकलती है ट्रेन
पहली बात ये केवल इमर्जेंसी में सफर पर निकलती है, और जब निकलती है, तो अपने रास्ते की हर ट्रेन को पीछे होने पर या रूट चेंज करने पर मजबूर कर देती है।
क्या है एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन का काम
जब कभी कहीं कोई रेल दुर्घटना हो जाती है, तो वहां ये ट्रेन मेडिकल सुविधाएं पहुंचाती है। क्योंकि रेल दुर्घटना में हजारों लोग चोटा जाते हैं, ऐसे में बहुत बड़ी मात्रा में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने की जरूरत होती है। इसलिए इस ट्रेन को शुरू किया गया, जो जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पहुंचती है।
Ayodhya Deepotsav: लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाई अयोध्या, रामलला की मौजूदगी मना पहला दीपोत्सव, फोटों में देखें खूबसूरती
Top 7 Bollywood News: सलमान खान के जान पर फिर मंडराया खतरा, अनन्या पांडे ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग सेलिब्रेट किया बर्थडे
सचिन और सारा ने मनाई खास दिवाली, देखें तस्वीरें
Stars Spotted Today: एयरपोर्ट पर साथ दिखे रणबीर कपूर-विक्की कौशल, परिवार संग घूमने निकले करीना-सैफ
Top 7 South Gossips 30 October: कांतारा स्टार Rishab Shetty निभाएंगे हनुमान का किरदार, Naga-Sobhita इस दिन लेंगे सात फेरे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited