जब सफर पर निकली है ये ट्रेन, तो हाथ जोड़ कर खड़ी हो जाती हैं राजधानी शताब्दी और वंदे भारत

भारत में vip या vvip ट्रेन का नाम लें तो आप तुरंत राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत का नाम लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है, जिसे पास देने के लिए ये सभी vip या vvip ट्रेन चुपचाप खड़ी रह जाती हैं। चलिए आज कुछ नया जानते हैं, भारत में सबसे बड़ा सरकारी विभाग रेलवे है, ये इतना बड़ा है कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल विभाग भारत का है। यहां सैकड़ो हजारों ट्रेन है, ​लेकिन सिर्फ ट्रेन ऐसी है, जिसे सभी को रास्ता देना पड़ता है।

01 / 05
Share

VIP या VVIP सब देते हैं रास्ता

हम भारत की जिस विशेष ट्रेन की बात कर रहे हैं, उसे VIP या VVIP सभी ट्रेन रास्ता देने के लिए अपनी जगह चुपचाप खड़ी हो जाती हैं।

02 / 05
Share

वंदे भारत भी रुक जाती है

यहां तक की सबसे नई मॉडल व टेक्नोलॉजी वाली वंदे भारत भी एक जगह खड़ी हो जाती है।

03 / 05
Share

एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन

इस विशेष ट्रेन का नाम है 'एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन'। अगर सबसे ज्यादा किसी ट्रेन को महत्व दिया जाता है, तो वो यही है। हालांकि ऐसी कोई एक ट्रेन नहीं है, इसे भारत के कई स्टेशनों पर खड़ा किया गया है, ताकि दुर्घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंच सकें।

04 / 05
Share

इमर्जेंसी में निकलती है ट्रेन

पहली बात ये केवल इमर्जेंसी में सफर पर निकलती है, और जब निकलती है, तो अपने रास्ते की हर ट्रेन को पीछे होने पर या रूट चेंज करने पर मजबूर कर देती है।

05 / 05
Share

क्या है एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन का काम

जब ​कभी कहीं कोई रेल दुर्घटना हो जाती है, तो वहां ये ट्रेन मेडिकल सुविधाएं पहुंचाती है। क्योंकि रेल दुर्घटना में हजारों लोग चोटा जाते हैं, ऐसे में बहुत बड़ी मात्रा में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने की जरूरत होती है। इसलिए इस ट्रेन को शुरू किया गया, जो जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पहुंचती है।

लेटेस्ट न्यूज