बाबर से लेकर औरंगजेब तक, जानें कौन था किस मुगल बादशाह का बेटा

​यूपीएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षा में मुगल इतिहास काल से कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में युवाओं को ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन किस मुगल बादशाह का बेटा था।

मुगल इतिहास
01 / 05

मुगल इतिहास

यूपीएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षा में मुगल इतिहास काल से कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में युवाओं को ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन किस मुगल बादशाह का बेटा था।

बाबर
02 / 05

बाबर

बता दें कि बाबर ने 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई जीतकर मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर के चार बेटे थे, जिनका नाम हुमायूं, कामरान, अस्करी और हिंदाल था।

हुमायूं
03 / 05

हुमायूं

हुमायूं मुगल साम्राज्य का दूसरा शासक था। हुमायूं के बेटे का नाम अकबर था। अबुल-फत जलाल-उद-दीन मुहम्मद अकबर को अकबर द ग्रेट के रूप में जाना जाता है।

जहांगीर
04 / 05

जहांगीर

अकबर के बेटे का नाम जहांगीर था। जहांगीर चौथा मुगल सम्राट था, जिसे सलीम के नाम से भी जाना जाता है। जहांगीर का बेटा शाहजहां पांचवा मुगल सम्राट था। इन्होंने ही आगरा में ताजमहल बनवाया था।

औरंगजेब
05 / 05

औरंगजेब

वहीं, शाहजहां का बेटा औरंगजेब मुगल साम्राज्य का छठा और आखिरी सबसे ताकतवर सम्राट था। औरंगजेब ने लगभग 49 वर्षों की अवधि के लिए शासन किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited