बाबर से लेकर औरंगजेब तक, जानें कौन था किस मुगल बादशाह का बेटा

​यूपीएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षा में मुगल इतिहास काल से कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में युवाओं को ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन किस मुगल बादशाह का बेटा था।

01 / 05
Share

मुगल इतिहास

यूपीएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षा में मुगल इतिहास काल से कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में युवाओं को ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन किस मुगल बादशाह का बेटा था।

02 / 05
Share

बाबर

बता दें कि बाबर ने 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई जीतकर मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर के चार बेटे थे, जिनका नाम हुमायूं, कामरान, अस्करी और हिंदाल था।

03 / 05
Share

हुमायूं

हुमायूं मुगल साम्राज्य का दूसरा शासक था। हुमायूं के बेटे का नाम अकबर था। अबुल-फत जलाल-उद-दीन मुहम्मद अकबर को अकबर द ग्रेट के रूप में जाना जाता है।

04 / 05
Share

जहांगीर

अकबर के बेटे का नाम जहांगीर था। जहांगीर चौथा मुगल सम्राट था, जिसे सलीम के नाम से भी जाना जाता है। जहांगीर का बेटा शाहजहां पांचवा मुगल सम्राट था। इन्होंने ही आगरा में ताजमहल बनवाया था।

05 / 05
Share

औरंगजेब

वहीं, शाहजहां का बेटा औरंगजेब मुगल साम्राज्य का छठा और आखिरी सबसे ताकतवर सम्राट था। औरंगजेब ने लगभग 49 वर्षों की अवधि के लिए शासन किया था।