​एक ही स्कूल से पढ़े हैं मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे, जानें किसके पास है बड़ी डिग्री

​Mukesh Ambani Kids Education: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। आज हम आपको मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीनों बच्चों यानी आकाश, ईशा और अनंत की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।

01 / 05
Share

मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे

​भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। आज हम आपको मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीनों बच्चों यानी आकाश, ईशा और अनंत की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।​

02 / 05
Share

​​आकाश अंबानी​

​मुकेश अंबानी और नीता अंबनी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और मुंबई के कैंपियन स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिजनेस-कॉमर्स में ग्रैजुएशन पूरा किया है। वर्तमान में आकाश रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष हैं।​

03 / 05
Share

​​ईशा अंबानी​

​ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ट्विन्स हैं। ईशा की स्कूलिंग भी धीरूभाई अंबान इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। फिर उन्होंने साल 2014 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। ईशा ने इसके बाद कैलीफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी ली है।​

04 / 05
Share

​​अनंत अंबानी​

​वहीं, मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था। बड़े भाई की तरह ही आकाश ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने Rhode Island में ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा किया है। ​

05 / 05
Share

​​धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल​

​धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) न केवल मुंबई बल्कि देश के टॉप स्कूलों में से एक माना जाता है। नीता अंबानी ने साल 2003 में इस स्कूल की स्थापना की थी। फीस की बात करें तो इस स्कूल में LKG से लेकर 12वीं तक की फीस लाखों में हैं।​