हजारों करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी या छोटे भाई अनिल अंबानी, धीरूभाई के दोनों बेटों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा
Mukesh Ambani or Anil Ambani Who is More Educated: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी इस समय भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर शख्स हैं। अंबानी परिवार के बिजनेस और प्रॉपर्टी के बारे में पूरी दुनिया में चर्चा होती है। मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं अनिल अंबानी। आज जानेंगे कि हजारों करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी या छोटे भाई अनिल अंबानी, धीरूभाई के दोनों बेटों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा-
कौन हैं मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के 12वें सबसे अमीर आदमी हैं। उनका जन्म धीरूभाई अंबानी के घर में 19 अप्रैल 1957 को हुआ था। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन
मुकेश अंबानी ने अपने भाई और आनंद जैन के साथ मुंबई के पेडर रोड स्थित हिल ग्रेंज हाई स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की
एमबीए में दाखिला
मुकेश अंबानी ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए के लिए दाखिला लिया। 1980 में अपने पिता को रिलायंस में मदद करने के लिए उन्होंने डिग्री बीच में ही छोड़ दी थी। मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यो को देखती हैं।
कौन हैं अनिल अंबानी
4 जून 1959 को जन्मे अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं। अपने भाई मुकेश अंबानी से अलग होने के बाद उनकी संपत्ति काफी कम हो गई है।
एजुकेशन
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने हिल गार्डन से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया। वहीं उन्होंने 1983 में उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।
अनिल अंबानी की फर्म
अनिल अंबानी समूह की चार फर्म हैं- रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM), रिलायंस कैपिटल (RCL), रिलायंस एनर्जी (REL) और रिलायंस नेचुरल रेसौरसेस लिमिटेड (RNRL) !
यहां से किया एमबीए
अनिल अंबानी व्हार्टन बोर्ड ऑफ़ ओवरसीअर्स के सदस्य हैं। उन्होंने 1983 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited