Photo: अंदर से कैसा दिखता है नालंदा विश्वविद्यालय, जानें कितनी है MBA की फीस

नालंदा यूनिवर्सिटी को करीब 800 वर्षों का बाद फिर से जीवंत किया गया है। भारत का गौरव कहे जाने वाले नालंदा विश्वविद्यालय का नया स्वरूप काफी खूबसूरत है। यह पढ़ाई के साथ-साथ पर्यटन का भी केंद्र होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया है। आइए Nalanda University के कैंपस को करीब से देखते हैं।

नालंदा यूनिवर्सिटी
01 / 06

नालंदा यूनिवर्सिटी

भारत का गौरव नाम से मशहूर नालंदा यूनिवर्सिटी को 800 साल से लंबे इंतजार के बाद जीवंत किया गया है। यह यूनिवर्सिटी हाईटेक टेक्नोलॉजी और काफी बड़े कैंपस में तैयार किया गया है।

विदेशी छात्रों को एडमिशन
02 / 06

विदेशी छात्रों को एडमिशन

नालंदा यूनिवर्सिटी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा का केंद्र बन चुका है। यहां मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी में 26 देशों के स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्सो में पढ़ाई कर रहे हैं। यहां यूजी, पीजी के साथ कई सर्टिफिकेट कोर्स कराए जा रहे हैं।

485 एकड़ में बना कैंपस
03 / 06

485 एकड़ में बना कैंपस

नालंदा यूनिवर्सिटी का कैंपस 485 एकड़ में फैसा हुआ है। इसे तैयार करने में 1800 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। 19 जून 2024 को पीएम मोदी ने इसका उद्धाटन किया है।

एकेडमिक ब्लाॅक
04 / 06

एकेडमिक ब्लाॅक

नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में दो एकेडमिक ब्लॉक बनाए गए हैं। इनमें कुल 40 क्लासरूम हैं जहां 1900 छात्रों के बैठने की सुविधा है। इसके अलावा एक ऑडिटोरियम भी बनाया गया है।

कई कोर्स मौजूद
05 / 06

कई कोर्स मौजूद

नालंदा यूनिवर्सिटी में फिलहाल फुल टाइम के मास्टर्स कोर्स और PhD के लिए ही आवेदन लिए जा रहे हैं। यहां एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। बता दें कि मास्टर्स कोर्स दो साल की अवधि के लिए चलाए जा रहे हैं। वहीं, पीएचडी कोर्स चार साल के लिए उपलब्ध हैं।

MBA कोर्स फीस
06 / 06

MBA कोर्स फीस

नालंदा यूनिवर्सिटी की तरफ से मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी MBA कोर्स 2 साल की अवधि के साथ चलाए जा रहे हैं। MBA कोर्स कुल चार सेमेस्टर में चलेंगे। एडमिशन फीस 6000 रुपये है जो सिर्फ पहले सेमेस्टर में ही देना होगा। पहले साल कुल 1,17,000 और दूसरे साल 1,05,000 रुपये फीस है। एमबीए की कुल फीस- 2,22,000 रुपये है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited