NIRF Ranking 2024: ये है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट, तुरंत करें चेक
NIRF Ranking 2024, India Ranking 2024, Top University of India: बड़ी खबर! नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज NIRF Ranking 2024 List जारी की, जिसे NIRF Official Website nirfindia.org पर से देखा जा सकता है। दोपहर बाद ठीक 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सभी कैटेगरी के NIRF Ranking 2024 Live किया गया। स्टूडेंट्स तुरंत चेक करें इस बार देश की टॉप यूनिवर्सिटी में टॉप 10 में किसे मिला है स्थान? यहां है NIRF Ranking 2024 List
पहली और दूसरी रैंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलूरू को First जबकि जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली को Second स्थान मिला है।
तीसरी और चौथी रैंक
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली को Third जबकि मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल को Fourth पोजिशन मिली है।
पांचवी और छठी रैंक
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी को Fifth और दिल्ली यूनिवर्सिंटी को Six रैंक मिली है।
सातवी और आठवी रैंक
अमृता विश्व विद्यापीठम को Seventh जबकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ को Eight पोजिशन मिली है।
नौवी और दसवी रैंक
जाधवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता को Nine और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को Ten रैंक मिली है।
पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना को गले लगाकर घूम रहे हैं इब्राहिम, लोगों ने कहा सैफ का लड़का सही जा रहा
एक्सीडेंट में फट गया हेमा मालिनी का माथा, अमिताभ बच्चन-अजीत समेत इन सितारों को भी एक्सीडेंट में हुए यमराज के दर्शन
महाकुम्भ में देवलोक की अनुभूति कराएंगे ये 30 पौराणिक तोरण द्वार, अब है आपका इंतजार
पत्नी जया संग कभी रोमांटिक नहीं थे अमिताभ बच्चन, बात करना लगता था समय की बर्बादी, 52 साल की शादी में आज ये है बीवी का स्थान
GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श का मुंह काला कर तमाशा बनाएगी सवि, अतीत का पन्ना खुलते ही बहाएगी आंसुओं की नदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited