NIRF Ranking 2024: आ गई देश के टॉप कॉलेज व इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की लिस्ट, चेक करें ओवरऑल कैटेगरी

सभी श्रेणियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा NIRF Official Website nirfindia.org पर दोपहर 3 बजे की गई। इस इवेंट का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली किया गया। जानें क्या है NIRF? राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) को MHRD द्वारा अनुमोदित किया गया था और 29 सितंबर 2015 को माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था। यह फ्रेमवर्क देश भर के संस्थानों को रैंक करने के लिए एक कार्यप्रणाली की रूपरेखा तैयार करता है। चेक करें ओवरऑल कैटेगरी में देश के टॉप कॉलेज व इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी

IIT  मद्रास ने लगातार नौवीं बार टॉप पर
01 / 05

IIT मद्रास ने लगातार नौवीं बार टॉप पर

आईआईटी मद्रास को ओवरऑल कैटेगरी में पहली पोजिशन मिली है। NIRF Ranking 2024 Overall Category में आईआईटी मद्रास को लगातार 9वीं बार पहला स्थान मिला है।

दूसरा और तीसरा पोजिशन
02 / 05

दूसरा और तीसरा पोजिशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलूरू को Second,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे को Third,

चौथा और पांचवा पोजिशन
03 / 05

चौथा और पांचवा पोजिशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली को Fourth,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर को Five​

छठा सातवा और आठवा पोजिशन
04 / 05

छठा, सातवा और आठवा पोजिशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर को Six,एम्स नई दिल्ली को Sevenइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूढ़की को Eight,​

नौवा और दसवां पोजिशन
05 / 05

नौवा और दसवां पोजिशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी को Nine,जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली को Tenth पोजिशन हासिल हुई है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited