NIRF Ranking 2024: भारत के टॉप कॉलेजों की लिस्ट हुई जारी, जानें किसे मिला पहला स्थान

NIRF Ranking 2024, India Ranking 2024, Top College of India: भारत के टॉप कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी गई है। अभी कुछ देर पहले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा की गई, जिसमें देश के टॉप 10 कॉलेज की सूची भी जारी की गई। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF Ranking 2024 List जारी की। इस इवेंट का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली किया गया था। NIRF Official Website nirfindia.org पर से सभी ​कैटेगरी के टॉप 10 सूची को देखा जा सकता है। इस बार दिल्ली के हिंदू कॉलेज ने सूची में टॉप का स्थान पाया है चेक करें NIRF 2024 PDF, Top College of India

01 / 05
Share

पहली और दूसरी रैंक

हिंदू कॉलेज, दिल्ली को First जबकि को दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बताया गया, उसके बाद मिरांडा हाउस, दिल्ली को Second स्थान मिला है।

02 / 05
Share

तीसरी और चौथी रैंक

सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली को Third जबकि रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी महाविद्यालय, कोलकाता को Fourth पोजिशन मिली है।

03 / 05
Share

पांचवी और छठी रैंक

आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली को Fifth और सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता को Six रैंक मिली है।

04 / 05
Share

सातवी और आठवी रैंक

पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वीमेन, कोएम्बटूर को Seventh जबकि लोयोला कॉलेज, चेन्नई को Eight पोजिशन मिली है।

05 / 05
Share

नौवी और दसवी रैंक

किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली को Nine और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली को Ten रैंक मिली है।