Shristi Chirania Package: बिहार की छात्रा को मिला रिकॉर्ड 1.23 करोड़ का सलाना पैकेज, जानें किस कॉलेज से की पढ़ाई

पढ़ाई हम काबिल बनने और अच्छी नौकरी पाने के लिए करते हैं, लेकिन यदि हम कुछ बड़ा हासिल कर लें तो दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। जी हां, NIT यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-जमशेदपुर की छात्रा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। इस छात्रा का नाम है सृष्टि चिरानिया, जिसे रिकॉर्ड 1.23 करोड़ रुपये का कैंपस प्लेसमेंट मिला है। सृष्टि मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली है। अब ये अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी रूबरिक में काम करते नजर आएंगी।

क्या है रूबरिक
01 / 05

क्या है रूबरिक

रूबरिक अमेरिकी क्लाउड डाटा प्रबंधन और डाटा सुरक्षा कंपनी है, जो बेंगलुरु से भी संचालन का काम करती है। यह पहली बार है जब NIT जमशेदपुर की किसी स्टूडेंट्स को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है।

82 लाख के पैकेज
02 / 05

82 लाख के पैकेज

सृष्टि के अलावा आस्ट्रेलिया की कंपनी एटलशियन ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी—जमशेदपुर के छह विद्यार्थियों को 82 लाख के पैकेज पर लॉक किया है। इनमें तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार और राहुल पांडे शामिल हैं।

9376 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिली नौकरी
03 / 05

93.76 प्रतिशत विद्यार्थियों को मिली नौकरी

यह साल एनआईटी जमशेदपुर के लिए शानदार रहा, जॉब प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे 631 विद्यार्थियों का अलग-अलग कंपनियों ने हायर कर लिया। इस तरह इस साल का जॉब प्लेसमेंट 93.76 प्रतिशत दर्ज किया गया।

कितने छात्रों को कितना मिला ऑफर
04 / 05

कितने छात्रों को कितना मिला ऑफर

प्लेसमेंट के लिए बीटेक के रजिस्टर्ड 673 छात्रों में से 311 छात्रों ने 10 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त किए, 70 छात्रों ने 20 लाख से अधिक, 37 छात्रों ने 30 लाख और 11 छात्रों ने 50 लाख रुपये से अधिक के ऑफर प्राप्त किए।

औसत वेतन 1263 लाख
05 / 05

औसत वेतन 12.63 लाख

विद्यार्थियों को इस बार औसत वेतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष प्राप्त हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited