​श्लोका मेहता या फिर राधिका मर्चेंट, नीता अंबानी की कौन सी बहू है ज्यादा पढ़ी लिखी

​Nita Ambani Daughter in Law Education Qualification: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनकी दोनों बहुओं में कौन कितना पढ़ा-लिखा है? अगर नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

01 / 07
Share

​मुकेश अंबानी और नीता अंबानी​

​एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी 1985 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम आकाश, अनंत और ईशा है। बता दें कि आकाश और ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। वहीं, अनंत 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में जन्में थे।​और पढ़ें

02 / 07
Share

आकाश और श्लोका

​मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने साल 2019 में शादी रचाई थी। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल और मोना मेहता की बेटी हैं। अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे को बखूबी जानता है। आकाश भी श्लोका को बचपन से पसंद करते थे।​और पढ़ें

03 / 07
Share

​​धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल​

​एजुकेशन की बात करें तो श्लोका मेहता की शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इस स्कूल की शुरुआती नीता अंबानी ने साल 2003 में की थी। ये मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक माना जाता है। ​और पढ़ें

04 / 07
Share

​​इस विषय में किया मास्टर्स​

​स्कूली पढ़ाई के बाद श्लोका ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी से बैचलर्स की डिग्री हासिल की है। फिर उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया है।​और पढ़ें

05 / 07
Share

​​अनंत और राधिका​

वहीं, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट इसी साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधें। राधिका मशहूर बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। उनकी मां का नाम शैला मर्चेंट है। बता दें कि अनंत और राधिका भी बचपन के दोस्त हैं।​और पढ़ें

06 / 07
Share

​​इस स्कूल से हुई पढ़ाई​

​मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था। वहीं, उनकी शुरुआती पढ़ाई Cathedral and John Connon School, Ecole Mondiale World School से हुई है।​और पढ़ें

07 / 07
Share

​​यहां से किया ग्रैजुएशन​

​फिर उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से International Baccalaureate में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है।​और पढ़ें