कितने पढ़े लिखे हैं नीता अंबानी के लाडले आकाश और अनंत, जानें कहां से ली है डिग्री

​Akash Ambani & Anant Ambani Education Qualfiication: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। लोग उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले आकाश (Akash Ambani) और अनंत (Anant Ambani) की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।

कितने पढ़े लिखे हैं नीता अंबानी के लाडले आकाश और अनंत जानें कहां से ली है डिग्री
01 / 07

​कितने पढ़े लिखे हैं नीता अंबानी के लाडले आकाश और अनंत, जानें कहां से ली है डिग्री​

आकाश अंबानी
02 / 07

​​आकाश अंबानी​

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और नीता अंबनी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। एजकुेशन की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई मुंबई के कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है।​

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल
03 / 07

​​धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल​

​धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक माना जाता है। इस स्कूल की स्थापना नीता अंबानी ने साल 2003 में की थी। फीस की बात करें तो इस स्कूल में LKG से कक्षा 12वीं तक की फीस लाखों में है। ​

विदेश से किया ग्रैजुएशन
04 / 07

विदेश से किया ग्रैजुएशन

​स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। यहां उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिजनेस-कॉमर्स में ग्रैजुएशन पूरा किया है। वर्तमान में आकाश रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष हैं।​

श्लोका मेहता की एजुकेशन
05 / 07

​​श्लोका मेहता की एजुकेशन​

​आकाश की पत्नी श्लोका मेहता ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। फिर उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी से बैचलर्स डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया है।​

अनंत अंबानी की एजुकेशन
06 / 07

​​अनंत अंबानी की एजुकेशन​

​मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की बात करें तो उनका जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था। बड़े भाई की तरह ही अनंत ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने Rhode Island में ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा किया है। ​

अनंत अंबानी की पत्नी
07 / 07

​​अनंत अंबानी की पत्नी​

​वहीं, अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट ने Cathedral and John Connon School, Ecole Mondiale World School से पढ़ाई की है। फिर उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से International Baccalaureate में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स से डिग्री ली है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited