भारत में कहां-कहां छपते हैं नोट, जानें कहां से आता है कागज और स्याही

Notes Printing in India: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जेब में जो नोट रखे हैं, वो कहां छपते हैं। आपने ये भी नहीं सोचा होगा कि नोट छापने वाली स्याही और कागज कहां से आता है। आज हम आपको बताएंगे कि भारत में नोट कहां कहां छपते हैं और इसके लिए स्याही कहां से आती है। ये सवाल कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं। यूपीएससी (UPSC), आरपीएससी (RPSC), बीपीएससी (BPSC) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवा इन सवालों के जवाब याद कर लें।

कहां छपते  हैं नोट
01 / 07

कहां छपते हैं नोट

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जेब में जो नोट रखे हैं, वो कहां छपते हैं। आपने ये भी नहीं सोचा होगा कि नोट छापने वाली स्याही और कागज कहां से आता है।

जानें हर सवाल का जवाब
02 / 07

जानें हर सवाल का जवाब

आज हम आपको बताएंगे कि भारत में नोट कहां कहां छपते हैं और इसके लिए स्याही कहां से आती है। ये सवाल कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं।

चार जगह होती है छपाई
03 / 07

चार जगह होती है छपाई

भारत में चार जगहों पर नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प. बंगाल) में नोट छपाई का काम किया जाता है। देवास की बैंक नोट प्रेस और नासिक की करेंसी नोट प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में काम करते हैं।

कहां से आता है पेपर
04 / 07

कहां से आता है पेपर

मैसूर और सलबोनी के प्रेस भारतीय रिजर्व बैंक की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड के अधीन काम करते हैं। नोट का पेपर जर्मनी, यूके और जापान से आयात किया जाता है।

कहां से आती है स्याही
05 / 07

कहां से आती है स्याही

नोट छापने की स्याही का आयात मुख्य रूप से स्विटजरलैंड से किया जाता है। इंटैगलियो, फ्लूरोसेंस और ऑप्टिकल वेरिएबल इंक का इस्तेमाल होता है। 2015 के अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट छपाई में 100 फीसदी घरेलू पेपर और स्याही के इस्तेमाल की बात कही थी। ये स्याही देवास में बनती है।

कौन सी होती है स्याही
06 / 07

कौन सी होती है स्याही

इंटैगलियो इंक का इस्तेमाल नोट पर दिखने वाली महात्मा गांधी की तस्वीर छापने में किया जाता है। वहीं फ्लूरोसेंस इंक नोट के नंबर पैनल की छपाई के लिए इस्तेमाल होती है।

कैसी होती है सुरक्षा
07 / 07

कैसी होती है सुरक्षा

ऑप्टिकल वेरिएबल इंक नोट की नकल न हो पाए इसलिए इस्तेमाल में लाई जाती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited