भारत में कहां-कहां छपते हैं नोट, जानें कहां से आता है कागज और स्याही

Notes Printing in India: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जेब में जो नोट रखे हैं, वो कहां छपते हैं। आपने ये भी नहीं सोचा होगा कि नोट छापने वाली स्याही और कागज कहां से आता है। आज हम आपको बताएंगे कि भारत में नोट कहां कहां छपते हैं और इसके लिए स्याही कहां से आती है। ये सवाल कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं। यूपीएससी (UPSC), आरपीएससी (RPSC), बीपीएससी (BPSC) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवा इन सवालों के जवाब याद कर लें।

01 / 07
Share

कहां छपते हैं नोट

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जेब में जो नोट रखे हैं, वो कहां छपते हैं। आपने ये भी नहीं सोचा होगा कि नोट छापने वाली स्याही और कागज कहां से आता है।

02 / 07
Share

जानें हर सवाल का जवाब

आज हम आपको बताएंगे कि भारत में नोट कहां कहां छपते हैं और इसके लिए स्याही कहां से आती है। ये सवाल कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते हैं।

03 / 07
Share

चार जगह होती है छपाई

भारत में चार जगहों पर नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प. बंगाल) में नोट छपाई का काम किया जाता है। देवास की बैंक नोट प्रेस और नासिक की करेंसी नोट प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में काम करते हैं।

04 / 07
Share

कहां से आता है पेपर

मैसूर और सलबोनी के प्रेस भारतीय रिजर्व बैंक की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड के अधीन काम करते हैं। नोट का पेपर जर्मनी, यूके और जापान से आयात किया जाता है।

05 / 07
Share

कहां से आती है स्याही

नोट छापने की स्याही का आयात मुख्य रूप से स्विटजरलैंड से किया जाता है। इंटैगलियो, फ्लूरोसेंस और ऑप्टिकल वेरिएबल इंक का इस्तेमाल होता है। 2015 के अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट छपाई में 100 फीसदी घरेलू पेपर और स्याही के इस्तेमाल की बात कही थी। ये स्याही देवास में बनती है।

06 / 07
Share

कौन सी होती है स्याही

इंटैगलियो इंक का इस्तेमाल नोट पर दिखने वाली महात्मा गांधी की तस्वीर छापने में किया जाता है। वहीं फ्लूरोसेंस इंक नोट के नंबर पैनल की छपाई के लिए इस्तेमाल होती है।

07 / 07
Share

कैसी होती है सुरक्षा

ऑप्टिकल वेरिएबल इंक नोट की नकल न हो पाए इसलिए इस्तेमाल में लाई जाती है।​