पहलवानों के घर जन्मी धाकड़ छोरी, विनेश दंगल के साथ पढ़ाई में भी हिट, रखती हैं ये डिग्री
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया है। क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से रौंदकर विनेश ने फाइनल का टिकट पक्का किया है। विनेश जितनी शानदार पहलवान हैं उतनी ही अच्छी स्टूडेंट भी रही हैं। आइए उनके एजुकेशन और स्कूल लाइफ पर एक नजर डालते हैं।
Vinesh विनेश फोगाट(7)
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
हर तरफ चर्चा
भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। अब विनेश गोल्ड मेडल से महज एक जीत दूर हैं। पूरे देशभर में विनेश फोगाट की ही चर्चा हो रही है।
पहलवान परिवार में जन्म
25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली गांव में विनेश फोगाट का जन्म हुआ। विनेश का जन्म भारत के सबसे प्रसिद्ध कुश्ती परिवार में हुआ। विनेश के ताऊ महावीर सिंह ने फोगाट बहनों को बहुत कम उम्र से ही इस खेल से परिचय करा दिया था।
विनेश की स्कूलिंग
विनेश की स्कूलिंग हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक गांव झोझू कलां में शुरू हुई। उन्होंने यहां के KCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल से ही विनेश ने कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।
पढ़ाई में अव्वल
विनेश को मल्टी टैलेंटेड कहना गलत नहीं होगा। ज्यादातर पहलवान पढ़ाई छोड़कर पहलवानी में करियर बनाने लगते हैं, लेकिन विनेश ने स्कूलिंग के बाद ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया।
ग्रेजुएशन की डिग्री
स्कूलिंग के बाद विनेश ने हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद वो 2014, 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीच चुकी हैं।
फाइनल मैच
विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल मैच 7 अगस्त, बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 12:30 बजे शुरू होगा। फाइनल में विनेश फोगाट का सामना यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited