पहलवानों के घर जन्मी धाकड़ छोरी, विनेश दंगल के साथ पढ़ाई में भी हिट, रखती हैं ये डिग्री

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया है। क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से रौंदकर विनेश ने फाइनल का टिकट पक्का किया है। विनेश जितनी शानदार पहलवान हैं उतनी ही अच्छी स्टूडेंट भी रही हैं। आइए उनके एजुकेशन और स्कूल लाइफ पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

Vinesh विनेश फोगाट(7)

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने सिल्‍वर मेडल पक्‍का कर दिया है। विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

02 / 07
Share

हर तरफ चर्चा

भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। अब विनेश गोल्ड मेडल से महज एक जीत दूर हैं। पूरे देशभर में विनेश फोगाट की ही चर्चा हो रही है।

03 / 07
Share

पहलवान परिवार में जन्म

25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली गांव में विनेश फोगाट का जन्म हुआ। विनेश का जन्म भारत के सबसे प्रसिद्ध कुश्ती परिवार में हुआ। विनेश के ताऊ महावीर सिंह ने फोगाट बहनों को बहुत कम उम्र से ही इस खेल से परिचय करा दिया था।

04 / 07
Share

विनेश की स्कूलिंग

विनेश की स्कूलिंग हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक गांव झोझू कलां में शुरू हुई। उन्होंने यहां के KCM सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल से ही विनेश ने कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

05 / 07
Share

पढ़ाई में अव्वल

विनेश को मल्टी टैलेंटेड कहना गलत नहीं होगा। ज्यादातर पहलवान पढ़ाई छोड़कर पहलवानी में करियर बनाने लगते हैं, लेकिन विनेश ने स्कूलिंग के बाद ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया।

06 / 07
Share

ग्रेजुएशन की डिग्री

स्कूलिंग के बाद विनेश ने हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद वो 2014, 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीच चुकी हैं।

07 / 07
Share

फाइनल मैच

विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल मैच 7 अगस्‍त, बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 12:30 बजे शुरू होगा। फाइनल में विनेश फोगाट का सामना यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा।