रेलवे जॉब में पोस्टेड हैं ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत, जानें कितनी है सैलरी

Paris Olympics 2024 Bronze Medal Winner Aman Sehrawat gets Railways Promotion: भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस फ्रीस्टाइल के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अब खबर आई है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सिर उंचा करने वाले कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत को रेलवे जॉब में पदोन्नत किया गया है।

01 / 05
Share

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत को रेलवे जॉब में मिला प्रमोशन, जानें कितनी है सैलरी

भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस फ्रीस्टाइल के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अब खबर आई है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सिर उंचा करने वाले कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत को रेलवे जॉब में पदोन्नत किया गया है।

02 / 05
Share

सबसे कम उम्र में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहलवान

Paris Olympics 2024 में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में पद कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान Aman Sehrawat को रेलवे जॉब में प्रमोट कर दिया गया है।

03 / 05
Share

कहां से हैं अमन सहरावत

हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव के रहने वाले Aman Sehrawat को विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) के पद पर प्रमोट किया गया है। 2022 में, अमन अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

04 / 05
Share

कहां सीखी कुश्ती

अमन सहरावत ने 10 साल की उम्र में उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने कुश्ती के दांव पेंच सीखे।Aman Sehrawat ने कांस्य पदक के लिए अपने प्रतिद्वंदी प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया था।

05 / 05
Share

अमन सहरावत का पद और सैलरी

रेलवे में विशेष ड्यूटी अधिकारी (officer on special duty) के पद पर प्रमोट हुए अमन। टीवी9 हिंदी के अनुसार, रेलवे में एक ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) को 4.17 लाख रुपये वेतन मिल सकता है। Glassdoor का अनुमान है कि भारत में एक OSD का औसत वेतन 15,98,880 प्रति वर्ष के आसपास है।