अंदर से कैसा दिखता है PM मोदी का स्कूल, कायाकल्प के बाद प्राइवेट स्कूलों को दे रहा टक्कर

PM Narendra Modi School Inside Photos: गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था। अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा।

पीएम मोदी का स्कूल
01 / 07

पीएम मोदी का स्कूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षक ली थी, वह स्कूल आज हेरिटेज साइट बन गया है।

ये रहा वो स्कूल
02 / 07

ये रहा वो स्कूल

गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था।

हो गया रिनोवेशन
03 / 07

हो गया रिनोवेशन

अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा। जिस स्कूल में पीएम मोदी जी ने पढ़ाई की थी, वह 19वीं शताब्दी का है। इसलिए इसे इंस्पिरेशनल डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है।

ये है स्कूल की थीम
04 / 07

ये है स्कूल की थीम

सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था। इस प्रेरणा स्कूल में पूरे देश में से 10 विद्यार्थी एक सप्ताह के लिए पढ़ने के लिए आएंगे।

क्यों खास है प्रेरणा स्कूल
05 / 07

क्यों खास है प्रेरणा स्कूल

प्रेरणा स्कूल में मूल्य आधारित नौ थीम पर विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जा रहा है. इसमें स्वाभिमान, विवेक, हिम्मत, परिश्रम, समर्पण, करुणा और सेवा आदि का पाठ पढ़ाया जाएगा।

PM Modi school 6
06 / 07

PM Modi school 6

PM Modi school 7
07 / 07

PM Modi school 7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited