अंदर से कैसा दिखता है PM मोदी का स्कूल, कायाकल्प के बाद प्राइवेट स्कूलों को दे रहा टक्कर
PM Narendra Modi School Inside Photos: गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था। अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा।

पीएम मोदी का स्कूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षक ली थी, वह स्कूल आज हेरिटेज साइट बन गया है।

ये रहा वो स्कूल
गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था।

हो गया रिनोवेशन
अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा। जिस स्कूल में पीएम मोदी जी ने पढ़ाई की थी, वह 19वीं शताब्दी का है। इसलिए इसे इंस्पिरेशनल डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है।

ये है स्कूल की थीम
सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था। इस प्रेरणा स्कूल में पूरे देश में से 10 विद्यार्थी एक सप्ताह के लिए पढ़ने के लिए आएंगे।

क्यों खास है प्रेरणा स्कूल
प्रेरणा स्कूल में मूल्य आधारित नौ थीम पर विद्यार्थियों को अभ्यास कराएंगे, इसमें स्वाभिमान, विवेक, हिम्मत, परिश्रम, समर्पण, करुणा और सेवा आदि का पाठ पढ़ाया जाएगा।

72 करोड़ रुपये लागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रेरणा स्कूल का लोकार्पण करेंगे। यह स्कूल 72 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यहां के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेंगी।

34,235 वर्ग फुट एरिया
इस परिसर का निर्माण 34,235 वर्ग फुट में किया गया है। यहां एक स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया गया है, जिसमें 100 लड़के और 100 लड़कियां रह सकेंगी।

तारा सुतारिया की सौतन निकली आदर जैन की बचपन की सखी... अलेखा आडवाणी ने धोखे के आरोपों की निकाली हवा

Ayodhya Ram Navami 2025: राम नवमी पर फूलों से सजाया जाएगा अयोध्या राम मंदिर, रामलला का होगा सूर्य तिलक, यहां जानें कार्यक्रम की पूरी डिटेल

कौन हैं राजा भैया की बेटी राघवी सिंह, रह चुकी हैं नेशनल चैंपियन, जानें क्या करती हैं

आदर जैन ने अलेखा आडवाणी संग मिलकर मारा तारा सुतारिया की पीठ में खंजर? कपल ने खोली 'प्यार में धोखे' की कहानी की कलई

GHKKPM 7 Maha Twist: तेजस्विनी को बचाने के लिए हीरो की तरह एंट्री मारेगा नील, सरेआम निकालेगा लक्ष्मी की हेकड़ी

Railway Per KM Fare: ट्रेन से हर KM के सफर पर खर्च है 1.38 रु, पर किराया सिर्फ 73 पैसे, कहां से आते हैं बाकी 65 पैसे?

सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप, विकास कार्यों और नक्सल उन्मूलन पर हुई चर्चा

हनी सिंह-बादशाह में से कौन बेहतर? बोहेमिया ने 1 मिनट रुककर दिया जवाब, बोले 'एक को चुनना...'

URBAN Stella Smartwatch: स्टाइल और फिटनेस का शानदार कॉम्बिनेशन, क्या आपको खरीदना चाहिए

लोकसभा में PM मोदी ने महाकुंभ की महिमा का किया बखान, बोले-दुनिया ने देखा भारत का 'विराट स्वरूप'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited