अंदर से कैसा दिखता है PM मोदी का स्कूल, कायाकल्प के बाद प्राइवेट स्कूलों को दे रहा टक्कर
PM Narendra Modi School Inside Photos: गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था। अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा।

पीएम मोदी का स्कूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षक ली थी, वह स्कूल आज हेरिटेज साइट बन गया है।

ये रहा वो स्कूल
गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था।

हो गया रिनोवेशन
अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा। जिस स्कूल में पीएम मोदी जी ने पढ़ाई की थी, वह 19वीं शताब्दी का है। इसलिए इसे इंस्पिरेशनल डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है।

ये है स्कूल की थीम
सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था। इस प्रेरणा स्कूल में पूरे देश में से 10 विद्यार्थी एक सप्ताह के लिए पढ़ने के लिए आएंगे।

क्यों खास है प्रेरणा स्कूल
प्रेरणा स्कूल में मूल्य आधारित नौ थीम पर विद्यार्थियों को अभ्यास कराएंगे, इसमें स्वाभिमान, विवेक, हिम्मत, परिश्रम, समर्पण, करुणा और सेवा आदि का पाठ पढ़ाया जाएगा।

72 करोड़ रुपये लागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रेरणा स्कूल का लोकार्पण करेंगे। यह स्कूल 72 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यहां के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेंगी।

34,235 वर्ग फुट एरिया
इस परिसर का निर्माण 34,235 वर्ग फुट में किया गया है। यहां एक स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया गया है, जिसमें 100 लड़के और 100 लड़कियां रह सकेंगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय या फिर JNU, जानें कौन सी यूनिवर्सिटी है बेस्ट

IQ TEST: किस भाभी के पास है चाबी, ढूंढ लिया तो कहलाएंगे नजरों के बादशाह

शनि ग्रह का बढ़ा कद, जुपिटर छूटा काफी पीछे; मिल गए और 128 नए चंद्रमा

विराट ने बताया कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दुनिया की इकलौती ऐसी नदी जिसका पानी रहता है गर्म, जानें कहां बहती है ये

हिंदुस्तान का दुश्मन पाकिस्तान में ढेर, मारा गया लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल, हाफिज का था करीबी

Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2025: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कब है, जान लें इसकी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Shayari For Love: नाराज गर्लफ्रेंड का दिल भी मोम की तरह पिघलेगा, बस उन्हें भेज दें ये रोमांटिक लव शायरी

Holi Bhai Dooj 2025: होली भाई दूज कब है 15 या 16 मार्च? जानिए सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

Holi Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat: होली भाई दूज पर भाई को टीका लगाने का शुभ मुहूर्त यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited