अंदर से कैसा दिखता है PM मोदी का स्कूल, कायाकल्प के बाद प्राइवेट स्कूलों को दे रहा टक्कर

PM Narendra Modi School Inside Photos: गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था। अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा।

01 / 07
Share

पीएम मोदी का स्कूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षक ली थी, वह स्कूल आज हेरिटेज साइट बन गया है।

02 / 07
Share

ये रहा वो स्कूल

गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित उस स्कूल का कायाकल्प किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने जिस स्कूल में पढ़ाई की थी, उसका वास्तविक नाम वर्नाकुलर स्कूल था।

03 / 07
Share

हो गया रिनोवेशन

अब स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा। जिस स्कूल में पीएम मोदी जी ने पढ़ाई की थी, वह 19वीं शताब्दी का है। इसलिए इसे इंस्पिरेशनल डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है।

04 / 07
Share

ये है स्कूल की थीम

सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था। इस प्रेरणा स्कूल में पूरे देश में से 10 विद्यार्थी एक सप्ताह के लिए पढ़ने के लिए आएंगे।

05 / 07
Share

क्यों खास है प्रेरणा स्कूल

प्रेरणा स्कूल में मूल्य आधारित नौ थीम पर विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जा रहा है. इसमें स्वाभिमान, विवेक, हिम्मत, परिश्रम, समर्पण, करुणा और सेवा आदि का पाठ पढ़ाया जाएगा।

06 / 07
Share

PM Modi school 6

07 / 07
Share

PM Modi school 7