अंदर से कैसा दिखता है वो स्कूल जहां से पढ़ी हैं प्रियंका गांधी, फीस जान लगेगा झटका

Priyanka Gandhi school convent of jesus and mary fees, Inside photos: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एफिडेविट के अनुसार, 1989 में उनकी स्कूलिंग कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, बंगला साहिब, नई दिल्ली से हुई है। इस स्कूल को दिल्ली के शानदार स्कूलों में गिना जाता है। आइये जानते हैं कि ये अंदर से कैसा दिखता है और इसकी फीस कितनी है।

01 / 07
Share

प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनावी राजनीति में पदार्पण कर दिया है। वह केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद बनकर आई हैं।

02 / 07
Share

पढ़ाई-लिखाई की जानकारी

प्रियंका गांधी ने जो अपना पर्चा दाखिल किया था उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक की जानकारी दी थी।

03 / 07
Share

प्रियंका गांधी एजुकेशन

आइए जानते हैं कि प्रिंयका गांधी की पढ़ाई-लिखाई कहां हुई है और उनके पास कौन-कौन सी डिग्री है। उनका स्कूल अंदर से कैसा दिखता है और इसकी फीस कितनी है।

04 / 07
Share

कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एफिडेविट के अनुसार, 1989 में उनकी स्कूलिंग कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, बंगला साहिब, नई दिल्ली से हुई।

05 / 07
Share

स्कूल की खास बात

नई दिल्ली स्थित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी 104 वर्ष पुराना स्कूल है जिसकी स्थापना सेंट क्लॉडिन थेवेनेट ने की थी। यह स्कूल दिल्ली प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध है।

06 / 07
Share

कितनी है फीस

इस स्कूल में केजी से बारहवीं तक की शिक्षा दी जाती है। यहां आपको केजी के लिए 25, 370 रुपये और 12वीं के लिए 27, 450 प्रति क्वार्टर फीस देनी होगी।

07 / 07
Share

सालाना फीस

इस स्कूल की सालाना फीस की बात करें तो केजी की वार्षिक फीस 1,01,480 और 12वीं की फीस 1,09,800 रुपये है। प्रियंका ने डीयू के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में बीए ऑनर्स किया और यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ सुंदरलैंड से पीजी डिप्लोमा किया।