73 प्री, 43 मेन्स और 8 इंटरव्यू के बाद भी नहीं मिली सफलता, 48 की उम्र में पुष्पेंद्र भैया कर रहे तैयारी
Pushpendra srivastava UPSC story: सिविल सेवा परीक्षा में जो युवा सफल होते हैं, अखबारों से लेकर टीवी तक पर उनकी कहानियां छाई रहती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी युवा हैं जो सालों से तैयारी कर रहे हैं और असफलता के बावजूद उनका हौसला टूट नहीं पा रहा है। आज हम आपको 48 साल के पुष्पेंद्र श्रीवास्तव की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें इस बार भी सफलता मिली हैं। वह अब तक यूपीएससी सहित राज्य सेवा सिविल परीक्षा के 73 प्री, 43 मेन्स और 8 इंटरव्यू दे चुके हैं।
कौन हैं पुष्पेंद्र भैया
दिल्ली के मुखर्जी नगर में नेहरू विहार में एक कमरे में रहकर तैयारी करने वाले पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को यहां पुष्पेंद्र भैया के नाम से जाना जाता है। वह 27 साल सिविल सर्विसेज की तैयारियों को समर्पित कर चुके हैं। मूलरूप से वह मध्य प्रदेश छतरपुर जिले में स्थित एक छोटे से गांव बंभौरी के रहने वाले हैं।
विकास दिव्यकीर्ति के साथी
विकास दिव्यकीर्ति जैसे नाम भी मुखर्जीनगर में उनके साथ तैयारी कर चुके हैं। वहीं 12th फेल वाले IPS मनोज शर्मा उनके रूममेट रहे हैं। गांव से दसवीं की पढ़ाई करने के बाद बाकी की पढ़ाई छतरपुर से की।
ऐसे शुरू हुआ सफर
इसके बाद सागर यूनिवर्सिटी से एमएससी किया। साल 1996 में एमएससी के बाद वह बीएड का फॉर्म भरने गए। जहां उन्होंने देखा कि मध्य प्रदेश पीसीएस का फॉर्म निकला है। उन्होंने दोनों भर दिए। पहली बार में उनका बीएड प्रवेश प्ररीक्षा क्लियर हुआ, साथ ही मध्य प्रदेश पीसीएस का प्रीलिम्स उन्होंने पास कर लिया। इसके बाद वह मेंस की तैयारी करने प्रयागराज गए।
यूपीएससी का सफर
उनका एमपी पीएससी का भी प्रीलिम्स और फिर मेन्स निकल गया लेकिन इंटरव्यू में सेलेक्ट नहीं हो सके। इसके बाद वह पुष्पेंद्र दिल्ली आ गए। पहली बार में यूपीएससी का प्रीलिम्स दिया तो उसमें भी सेलेक्शन हो गया लेकिन अब तक 73 प्री, 43 मेन्स और 8 इंटरव्यू के बाद भी किसी एग्जाम में चयन नहीं हो पाया है।
क्या कहते हैं पुष्पेंद्र
आत्मविश्वास से भरपूर पुष्पेंद्र का कहना है कि वह बनेंगे तो अफसर ही, उम्र क्या हो गई इससे फर्क नहीं। वह कहते हैं कि सफलता मिलना या ना मिलना अलग बात है लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपना शत प्रतिशत दिया।
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited