भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी, एक बार जरूर पढ़ें

QS World Future Skills Index 2025: क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 इस 16 जनवरी को जारीक की गई थी। भारत क्यूएस स्किल्स इंडेक्स में कुल मिलाकर 27वें स्थान पर है। बता दें कई कैटेगरी को ध्यान में रखकर इंडेक्स तैयार किया जाता है, इसमें ये डाटा भी आया कि भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरी निकाली है।

भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी
01 / 04

भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी

16 जनवरी को जारी क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 में इस बात का खुलासा हुआ कि देश ने तीन महत्वपूर्ण कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनमें स्किल फिट में भारत का स्थान 37वां, शैक्षणिक तत्परता में 26वां और आर्थिक परिवर्तन में 40वां है। जानें भारतीय स्टार्टअप्स किस सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरी निकालता है।और पढ़ें

फ्यूचर ऑफ वर्क कैटेगरी में भारत दूसरे नंबर पर
02 / 04

'फ्यूचर ऑफ वर्क' कैटेगरी में भारत दूसरे नंबर पर

QS World Future Skills Index 2025 India Rank: कई कैटेगरी को ध्यान में रखकर इंडेक्स तैयार किया जाता है। इन्हीं में एक कैटगरी है 'फ्यूचर ऑफ वर्क' कैटेगरी, जिसमें भारत को दूसरा स्थान मिला है। इस कैटेगरी में भारत केवल अमेरिका से पीछे है।

कैसे तैयार की गई रिपोर्ट QS World Future Skills Index 2025
03 / 04

कैसे तैयार की गई रिपोर्ट, QS World Future Skills Index 2025

QS World Future Skills Index 2025 के निष्कर्ष 190 देशों, 280 मिलियन से अधिक नौकरी पोस्टिंग, पांच मिलियन से ज्यादा नियोक्ताओं की कौशल मांग, 5000 से अधिक विश्वविद्यालयों और 17.5 मिलियन रिसर्च पेपर के आकलन पर बेस्ड है।

कौन जारी करता है इंडेक्स QS World Future Skills Index 2025 UPSC
04 / 04

कौन जारी करता है इंडेक्स, QS World Future Skills Index 2025 UPSC

भारत ने अपने वर्कफोर्स में AI को इंटीग्रेट करने में अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वारा जारी किया गया फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स, उभरती हुई जॉब मार्केट मांगों को पूरा करने के लिए देशों की तत्परता का मूल्यांकन करता है। इंडेक्स चार मुख्य क्षेत्रों का मूल्यांकन करता है: कौशल फिट (Skills Fit), अकादमिक तत्परता (Academic Readiness), काम का भविष्य (Future of Work), आर्थिक परिवर्तन (Economic Transformation)और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited