QS वर्ल्ड रैंकिंग टॉप 50 देश के दो कॉलेज, IIT बॉम्बे से आगे निकला IIT दिल्ली

लंदन स्थित यूनिवर्सिटी रैंकिंग संगठन क्यूएस द्वारा जारी क्यूएस रैंकिंग 2025 जारी हुई है। जारी रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी दिल्ली को बड़ा फायदा हुआ है। इस साल दो कॉलेजों ने टॉप 50 में जगह बनाई है। आईआईटी दिल्ली ने 44वां रैंक हासिल करके भारतीय यूनिवर्सिटियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, IIT बॉम्बे को QS रैंकिंग में 48वां स्थान प्राप्त हुआ है।

01 / 05
Share

QS World Ranking 2025

लंदन स्थित यूनिवर्सिटी रैंकिंग संगठन क्यूएस द्वारा जारी क्यूएस रैंकिंग 2025 जारी हुई है। इस लिस्ट में आईआईटी दिल्ली ने 44वां रैंक हासिल करके भारतीय यूनिवर्सिटियों की लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया है।

02 / 05
Share

IIT दिल्ली को फायदा

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) को इस साल वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग में 44वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस कॉलेज को पिछले साल QS Ranking में 46वां स्थान प्राप्त था।

03 / 05
Share

IIT Bombay

जहां एक ओर IIT दिल्ली को क्यूएस रैंकिंग में फायदा देखने को मिला है वहीं, IIT बॉम्बे की रैंकिंग में गिरावट आई है। आईआईटी बॉम्बे को वर्ल्ड रैंकिंग में 48वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले साल इसे 40वां स्थान प्राप्त था।

04 / 05
Share

इन कॉलेजों के नाम

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे के अलावा भी कई कॉलेजों के नाम हैं। इस लिस्ट में IIT मद्रास को 56वां स्थान, IIT खड़गपुर को 60वां स्थान और IISc को 62वां स्थान प्राप्त है।

05 / 05
Share

इन कॉलेजों को हुआ फायदा

पिछले साल के मुकाबले कई कॉलेजों को इस साल रैंकिंग में फायदा हुआ है। इनमें IIT दिल्ली को रैंक 46 से 44 मिला है। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय को रैंक 94 के बाद रैंक 81 प्राप्त हुआ है। इसके अलावा IIT गुवाहाटी को 111 रैंक के बाद अब रैंक 104 प्राप्त हुआ है।