मिलिए किसान परिवार के राहुल शर्मा से, तीन बार HAS परीक्षा में असफल होने के बाद ऐसे बने तहसीलदार

राहुल शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के एचएएस (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा) परीक्षा पास कर तहसीलदार बनने का सफर पूरा किया, लेकिन कहते हैं सपने आसानी से नहीं पूरे होते, राहुल शर्मा ने भी अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जीजान लगाई, उनका सफर बेहद कठिन लेकिन प्रेरणात्मक रहा। राहुल ने इस परीक्षा में छठवीं रैंक हासिल की है, आइये जानें बिना कोचिंग तहसीलदार बनने का अनूठा सफर

01 / 05
Share

मिलिए किसान परिवार के राहुल शर्मा से, तीन बार HAS परीक्षा में असफल होने के बाद ऐसे बने तहसीलदार

राहुल शर्मा हिमाचल प्रदेश के किसान परिवार से हैं, उन्होंने एचएएस (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा) परीक्षा में छठीं रैंक लाकर वाकई लाखों उम्मीदवारों को राह दिखाने का काम किया है। हां ऐसे सपने आसानी पूरे नहीं होते, लेकिन राहुल चुनौतियों के लिए तैयार थे, उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए जीतोड़ मेहनत की

02 / 05
Share

तीन बार हुए असफल

राहुल शर्मा को उनके चौथे प्रयास में यह सफलता मिली है, जहां एक बार चूं​कने से लोग निराश होकर बैठ जाते हैं, वहां राहुल ने हार नहीं मानी, उन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा था, वे जानते थे देर सबेर लेकिन सफल होकर मानेंगे।

03 / 05
Share

किसान परिवार से हैं राहुल शर्मा

राहुल शर्मा एक किसान परिवार से हैं, जहां चुनिंदा संसाधन थे। ऐसे में तीन बार की असफलता ने उनके जोश को तोड़ने की कोशिश की, मगर दृढ़ निश्चिय ने उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाया। उनकी मेहनत को दो शब्दों में बयां किया जा सकता है कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प।

04 / 05
Share

दिन रात की पढ़ाई

राहुल कहते हैं कि सपने को पूरा करने के बीच किसी भी तरह का मनोरंजन बीच में नहीं आ सकता, उन्होंने दिन रात की परवा नहीं की, हर चुनौतियों को एक करके पार किया, और उनके इस सफर में उनके माता-पिता और दोस्तों ने जबरदस्त मोटिवेट किया।

05 / 05
Share

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए टिप्स

राहुल ने एक एजेंसी से कहा कि जो लोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें लगातार कोशिश करते रहने की जरूरत है, हार नहीं माननी चाहिए। यह यात्रा लंबी और कठिन हो सकती है, लेकिन खुद पर विश्वास बनाए रखना है और मेहनत करते रहना है।