रतन टाटा ने इंजीनियरिंग की इस ब्रांच से की थी पढ़ाई, विदेशी कॉलेज से पढ़े लिखे थे भारत के अनमोल रतन
Ratan Tata Education, Qualification, Degree, School, College: रतन टाटा के रूप में भारत ने अपना अनमोल रतन खो दिया है। भारत के दिग्गज और मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने टाटा समूह को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। रतन टाटा को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है। यहां आप देश के सबसे बड़े कारोबारी ट्रस्ट टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा रतन टाटा का एजुकेशन, क्वालिफिकेशन, डिग्री, स्कूल और कॉलेज के बारे में जान सकते हैं।
रतन टाटा
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को बॉम्बे में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के पैंपियन स्कूल से की। यहां से उन्होंने 8वीं तक की शिक्षा प्राप्त की।
इस स्कूल से हुई पढ़ाई
इसके बाद उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल में दाखिला लिया। इसके बाद शिमला में बिशप कॉटन स्कूल (Bishop Cotton School) से पढ़ाई पूरी की।
आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल में डिग्री
स्कूली शिक्षा पूरा करने के बाद रतन टाटा ने यूएसए (USA) के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) में एडमिशन लिया। यहां उन्होंने आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।
हार्वर्ड से मैनेजमेंट की पढ़ाई
इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम किया।
यहां से की अपने करियर की शुरुआत
रतन टाटा ने साल 1960 से अपने करियर की शुरुआत की। आपको जानकर हैरानी होगी कि शुरुआत में उन्होंने टेलको (टाटा मोटर्स) के शॉप फ्लोर पर चूना पत्थर निकालने और ब्लास्ट फर्नेस की टीम में काम किया।
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited