​भारत के इस स्कूल से पढ़ी हैं अक्षता मूर्ति, जानें ऋषि सुनक ने कहां से ली डिग्री

​Rishi Sunak Wife Akshata Murthy Education: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। लोग उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको दोनों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी
01 / 05

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। लोग उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको दोनों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।​

ऋषि सुनक की एजुकेशन
02 / 05

​​ऋषि सुनक की एजुकेशन​

​ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारतीय मूल के फिजिशियन यशवीर सुनक और केमिस्ट ऊषा सुनक के बेटे हैं। उनका जन्म इंग्लैंड के साउथहैम्प्टन में हुआ था। ऋषि सुनक ने स्ट्राउड स्कूल और विंचेस्टर कॉलेज से शुरूआती पढ़ाई की थी। ​

यहां से किया ग्रैजुएशन
03 / 05

​​यहां से किया ग्रैजुएशन​

​ऋषि ने फिर ऑक्सफोर्ड के लिंकन कॉलेज से 2001 में ग्रेजुएशन किया। यहां उन्होंने फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की थी। साल 2006 में ऋषि सुनक ने फुलब्राइट स्कॉलर के तौर पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। यहीं उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई थी।​

सुधा मूर्ति की बेटी
04 / 05

​​सुधा मूर्ति की बेटी​

​अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मुर्ति और इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन व लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं। अक्षता ने बेंगलुरु के बॉल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल से पढ़ाई की है। फिर उन्होंने कैलिफोर्निया के Claremont McKenna College से इकोनॉमिक्स और फ्रेंच में बीए किया।​

साल 2009 में हुई शादी
05 / 05

​​साल 2009 में हुई शादी​

​अक्षता ने फिर वहीं के Fashion Institute of Design & Merchandising से अपैरेल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा भी किया। ऋषि सुनक की तरह अक्षता ने भी स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है। कॉलेज के दौरान ही ऋषि सुनक और अक्षता की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 2009 मे शादी कर ली थी।​और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited