रूपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक, इतने पढ़े-लिखे हैं Anupamaa सीरियल के ये फेमस एक्टर्स

Anupamaa Starcast educational qualification: स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला सीरियल 'अनुपमा' लंबे समय से चर्चा में है। इसमें रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस सीरियल में रूपाली गांगुली अशिक्षित गृहिणी अनुपमा का रोल कर रही हैं लेकिन असल जिंदगी में वह कितनी पढ़ी-लिखी हैं, आइये जानते हैं।

अनुपमा सीरियल
01 / 07

अनुपमा सीरियल

स्टार प्लस का टीवी सीरियल 'अनुपमा' लगातार सुर्खियों में है। टीआरपी चार्ट में इसकी रेटिंग बरकरार है। इस सीरियल में काम करने वाले सितारों को गजब की लोकप्रियता हासिल हुई है।

रूपाली गांगुली
02 / 07

रूपाली गांगुली

इस सीरियल में रूपाली गांगुली अशिक्षित गृहिणी अनुपमा का रोल कर रही हैं लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने होटल मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management Course) खत्म करने के बाद रुपाली ने थिएटर जॉइन कर लिया था।

गौरव खन्ना
03 / 07

गौरव खन्ना

मशहूर एक्टर गौरव खन्ना सीरियल में अनुपमा के दूसरे पति अनुज कपाड़िया की भूमिका निभा रहे हैं। गौरव ने कानपुर आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद पेंसिलवेनिया में स्थित से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की।

सुधांशु पांडे
04 / 07

सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे टीवी सीरियल में वनराज की भूमिका निभा रहे हैं। सुधांशु ने आर्मी स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और वो आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते थे।

मदालसा शर्मा
05 / 07

मदालसा शर्मा

अनुपमा सीरियल में काव्या की नकारात्मक भूमिका मदालसा शर्मा निभा रही हैं। मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। उन्होंने मुंबई के मार्बल आर्क स्कूल (Marble Arch School, Mumbai) से 12वीं तक की पढ़ाई की है। मदालसा ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College, Mumbai) से बीए इन इंग्लिश लिटरेचर का कोर्स किया है।और पढ़ें

आशीष मेहरोत्रा
06 / 07

आशीष मेहरोत्रा

परितोष शाह की भूमिका निभाने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर किया है। आशीष ने 12 साल तक कोरियोग्राफी भी की!

निधि शाह
07 / 07

निधि शाह

अनुपमा में किंजल की भूमिका निभाने वाली निधि शाह के पास कॉमर्स की बैचरल डिग्री है। साथ ही उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited