कितनी होती है सुप्रीम कोर्ट में खाना बनाने वाले की सैलरी, हाथ में आता है इतना पैसा
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया यानी भारत का सर्वोच्च न्यायालय, क्या आप जानते हैं कि 10वीं पास लोगों के लिए भी यहां सरकारी नौकरी पाने का मौका होता है। इस समय एससीआई में Junior Court Attendent की सरकारी नौकरी आई है, जिस पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, आइए जानें शैक्षणिक के अलावा और क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
पद का नाम
SCI Junior Court Attendent Recruitment 2024 के तहत ऐसे लोगों की भर्ती की जानी है, जिन्हें अच्छे से खाना बनाना आता है। इन उम्मीदवारों के पास तीन साल खाना बनाने का अनुभव होना जरूरी है। पद का नाम SCI Junior Court Attendent Recruitment 2024 है।
पद की संख्या
SCI Junior Court Attendent Recruitment 2024 के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा। 23 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे जबकि 12 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 400 रुपये जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएच वर्ग के लिए 200 रुपये फीस रखी गई है।
उम्र और शैक्षणिक योग्यता
SCI Junior Court Attendent Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए।, खाना पकाने/पाक कला में 1 वर्ष का डिप्लोमा, औरखाना पकाने का 3 वर्ष का अनुभव
सैलरी
21700 रुपये का मूल वेतन और नियमों के तहत सामान्य भत्ते भी मिलेंगे। एचआरए सहित भत्तों की मौजूदा दर के अनुसार अनुमानित सकल वेतन - 46210/- रुपये प्रति माह होगी।
कितना गहरा है समुद्र, सुनकर आंखें फटी रह जाएंगी
Nov 24, 2024
लहंगे पर ब्लाउज छोड़ पहने ऐसी शॉर्ट कुर्ती, 10° C में नहीं लगेगी ठंड तो सर्दियों वाली शादी में भी आएंगे मजे
भारत में छिपा है स्विटजरलैंड, वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है ये अति सुंदर जगह
IPL में KKR नहीं इस टीम को खरीदना चाहते थे शाहरुख खान, ललित मोदी का बड़ा खुलासा
IQ Test: दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 52, क्या आपको नजर आया?
Chanakya Niti: अमीर बना देंगी ये अच्छी आदतें, सफलता की देती हैं गारंटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited