एंटी माफिया चलाने वाली SDM शिवानी, मशहूर है जेलर से शादी की कहानी

काम करने के अंदाज के लिए मशहूर एसडीएम शिवानी गर्ग की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। एक मध्यम परिवार से आने वाली शिवानी का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। व्यक्तिगत जीवन में परिवार के विरोध का सामना करते हुए उन्होंने अपनी ड्यूटी को कितने शानदार तरीके से पूरा किया है यह बेहद दिलचस्प है। आइए उनके करियर पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

SDM शिवानी गर्ग

एसडीएम शिवानी गर्ग MPPSC PCS की टॉपर रही हैं। मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ उनके एक्शन की सराहना होती है। फिलहाल वो मंदसौर जिले में तैनात हैं।

02 / 05
Share

पढ़ाई में अव्वल

शिवानी शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं। कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने घर से दूर रहकर सिविल सर्विस की तैयारी की। इसके बाद पहली बार MPPSC PCS परीक्षा में शामिल हुईं।

03 / 05
Share

बिना कोचिंग पास

शिवानी ने पहले ही प्रयास में MPPSC परीक्षा क्रैक कर लिया। बता दें कि इसके लिए उन्होंने कभी कोई कोचिंग नहीं की। बिना कोचिंग ही उन्होंने अच्छे रैंक से MPPSC परीक्षा पास कर ली है।

04 / 05
Share

एंटी माफिया

युवा उप जिलाधिकारी (SDM) शिवानी गर्ग के नाम से माफिया को ठंड में भी पसीने छूट रहे हैं। मिलावटखोरों के खिलाफ भी शिवानी ने ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ नाम से अभियान छेड़ा हुआ है।

05 / 05
Share

जेल अधिकारी से शादी

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान शिवानी की मुलाकात अंशुल गर्ग से हुई। अंशुल जेल अधिकारी के पद पर तैनात हैं। शिवानी और अंशुल के बीच इंटर कास्ट मैरिज की दिक्कतें आईं। इसका सामना करते हुए दोनों ने 2 साल बाद शादी रचाई।