SHIP वर्कर ने खोला राज, बताया पानी के जहाज के सफर के दौरान Hospital में एडमिट होने की नौबत आए, तो क्या होता है

पानी के जहाज की बात हो तो तुरंत उससे सफर करने का ख्याल मन में आता है। कभी कभार सफर करने वाले तो जमकर ट्रिप को एंज्वॉय करते हैं, लेकिन जो रोजाना सफर करते हैं जैसे पानी के जहाज पर काम करने वाले, नेवी या मर्चेंट नेवी के कर्मचारी, इन लोगों के सामने चोट लगने का जोखिम बना रहता है, कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिसकी वजह से कर्मचारी को तत्काल रूप से Hospital में एडमिट करना पड़ सकता है, ऐसे में क्या होता है इन लोगों के साथ आइये जानें

01 / 05
Share

SHIP के सफर के दौरान Hospital में एडमिट कैसे होते हैं?

हम जानते हैं ​की नेवी या मर्चेंट नेवी में काम करने वाले कई दिन, सप्ताह या इससे भी ज्यादा दिनों तक पानी के जहाज पर लगातार रहते हैं। अगर इन्हें गंभीर रूप से चोट लग जाए या दूसरी किसी मेडिकल ​कंडीशन की वजह से इन्हें Hospital में एडमिट होना पड़े तो क्या होता है।

02 / 05
Share

SHIP में चोट लगने का जोखिम रहता है सबसे ज्यादा

गौरतलब है कि नेवी या मर्चेंट नेवी में काम करने वालों का चयन ऐसे ही नहीं किया जाता होगा, मेडिकल टेस्ट पास करने ​के बाद ही इन्हें SHIP पर भेजा जाता है। इसके अलावा समय समय पर शिप पर भी मेडिकल चेकअप कराने की फैसिलिटी होती है।

03 / 05
Share

SHIP पर होता है हॉस्पिटल रूम

SHIP पर एक हॉस्पिटल रूम भी होता है, जिसमें लगभग हर जरूरी चीज मौजूद होती है, ताकि कोई बीमार पड़ जाए या गंभीर रूप से चोटिल हो जाए, तो उसका उपचार वहीं किया जा सके। हॉस्पिटल रूम में तमाम दवाइयां, भर्ती होने के लिए बेड, वाशरूम व दूसरे मेडिकल इंक्विपमेंट मौजूद होता है।

04 / 05
Share

हॉस्पिटल में एडमिट कराना हो तो क्या होता है

हॉस्पिटल रूम और हॉस्पिटल की सुविधा में अंतर होता है, अब यदि किसी को हॉस्पिटलाइज होने की नौबत आ जाए, तो न तो शिप मोड़ा जाता है, और न कोई दूसरा जहाज आएगा, जो मरीज को ले जाएगा। क्योंकि इन सबमें बहुत सारा समय लगता है, जिससे कर्मचारी की जान को ​जोखिम हो सकता है।

05 / 05
Share

कैप्टन करता है हेलीकॉप्टर का इंतजाम

अगर किसी मेडिकल कंडीशन को जहाज पर ठीक नहीं किया जा सकता तो ऐसी इमर्जेंसी में जहाज का कैप्टन हेलीकॉप्टर मंगवाकर उसमें मरीज को अस्पताल भेजता है, यही सबसे तेज तरीका है किसी को बेस्ट उपचार देने का। ये जानकारी अमर ठाकुर नाम के शिप कर्मचारी की प्रोफाइल से ली गई है।