JEE पास नहीं कर पाई थीं सृष्टि देशमुख, UPSC में 5वीं रैंक लाकर ऐसे बनीं IAS

IAS सृष्टि जयंत देशमुख देश की सबसे चर्चित अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग जबरदस्त है। IAS सृष्टि जयंत देशमुख सिविल सेवा की तैयारी में जुटे हजारों छात्रों की प्रेरणा हैं। आपको बता दें कि वह JEE परीक्षा पास नहीं कर सकी थीं।

आईएएस सृष्टि देशमुख
01 / 07

आईएएस सृष्टि देशमुख

IAS सृष्टि जयंत देशमुख सिविल सेवा की तैयारी में जुटे हजारों छात्रों की प्रेरणा हैं। तमाम युवा उनके बारे में हर छोटी छोटी बात जानना चाहते हैं।

भोपाल से ताल्लुक
02 / 07

भोपाल से ताल्लुक

सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।

10वीं 12वीं के नंबर
03 / 07

10वीं, 12वीं के नंबर

उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा में 93.2 फीसदी और कक्षा 10 की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया।

नहीं पास कर पाईं जेईई
04 / 07

नहीं पास कर पाईं जेईई

कक्षा 12वीं के बाद देशमुख आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन जेईई पास नहीं कर पाई। फिर उन्होंने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।

यूपीएससी में 5वीं रैंक
05 / 07

यूपीएससी में 5वीं रैंक

सृष्टि देशमुख ने 2018 की यूपीएससी परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी। वह फीमेल कैंडिडेट्स (UPSC Exam Topper) में टॉपर रही थीं।

पति भी हैं आईएएस
06 / 07

पति भी हैं आईएएस

सृष्टि जयंत देशमुख मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं, वहीं उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटका के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में हुई थी।

एमपी कैडर में हैं सृष्टि
07 / 07

एमपी कैडर में हैं सृष्टि

इसी दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ने लगीं। सृष्टि को एमपी कैडर मिला, जबकि नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटक कैडर मिला। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited