JEE पास नहीं कर पाई थीं सृष्टि देशमुख, UPSC में 5वीं रैंक लाकर ऐसे बनीं IAS

IAS सृष्टि जयंत देशमुख देश की सबसे चर्चित अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग जबरदस्त है। IAS सृष्टि जयंत देशमुख सिविल सेवा की तैयारी में जुटे हजारों छात्रों की प्रेरणा हैं। आपको बता दें कि वह JEE परीक्षा पास नहीं कर सकी थीं।

01 / 07
Share

आईएएस सृष्टि देशमुख

IAS सृष्टि जयंत देशमुख सिविल सेवा की तैयारी में जुटे हजारों छात्रों की प्रेरणा हैं। तमाम युवा उनके बारे में हर छोटी छोटी बात जानना चाहते हैं।

02 / 07
Share

भोपाल से ताल्लुक

सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।

03 / 07
Share

10वीं, 12वीं के नंबर

उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा में 93.2 फीसदी और कक्षा 10 की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया।

04 / 07
Share

नहीं पास कर पाईं जेईई

कक्षा 12वीं के बाद देशमुख आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन जेईई पास नहीं कर पाई। फिर उन्होंने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।

05 / 07
Share

यूपीएससी में 5वीं रैंक

सृष्टि देशमुख ने 2018 की यूपीएससी परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी। वह फीमेल कैंडिडेट्स (UPSC Exam Topper) में टॉपर रही थीं।

06 / 07
Share

पति भी हैं आईएएस

सृष्टि जयंत देशमुख मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं, वहीं उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटका के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में हुई थी।

07 / 07
Share

एमपी कैडर में हैं सृष्टि

इसी दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ने लगीं। सृष्टि को एमपी कैडर मिला, जबकि नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटक कैडर मिला। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।