Google में 80 लाख की जॉब, दिल्ली के इस कॉलेज से पढ़ी हैं गरिमा

Google और Microsoft जैसी कंपनी में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है। इन टॉप कंपनी में प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम IITs और IIMs का आता है। कई ऐसे कॉलेज हैं जहां के छात्रों को गूगल में शानदार पैकेज पर जॉब मिली है। Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिल्ली की रहने वाली गरिमा राजपूत की कहानी यहां जानेंगे।

01 / 05
Share

गूगल में जॉब

गरिमा राजपूत का गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर सेलेक्शन हुआ है। हाई सैलरी पैकेज पर पोस्टेड गरिमा अक्सर सोशल मीडिया पर गूगल आईटी से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं।

02 / 05
Share

लंदन में पोस्टेड

गरिमा राजपूत गूगल के लंदन ऑफिस में पोस्टेड हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट करने का काम करती हैं। बता दें कि वो मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं।

03 / 05
Share

दिल्ली के इस कॉलेज से पढ़ाई

गरिमा राजपुत एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं। उन्होंने दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रपस्थ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन यानी BTech किया है।

04 / 05
Share

GATE Exam टॉपर

ग्रेजुएशन के बाद ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE परीक्षा में गरिमा को रैंक 166 प्राप्त हुआ था। GATE Exam में शानदार रैंक के बाद गरिमा राजपूत ने आईआईटी दिल्ली से MTech CS पूरा किया।

05 / 05
Share

Google में प्लेसमेंट

आईआईटी दिल्ली से मास्टर्स करने के बाद गरिमा का सेलेक्शन गूगल के कैंपस प्लेसमेंट में हुआ। उन्हें 80 लाख का पैकेज मिला। वो बताती हैं कि कोडिंग उनका सबसे पसंदीदा काम है।