क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक

ओडिशा के कटक शहर (उस समय के बंगाल) में 23 जनवरी 1897 को एक रसूखदार वकील जानकीनाथ बोस और प्रभावती बोस के घर जन्मे सुभाष चंद्र बोस आईसीएस (Imperial Civil Service) अधिकारी (जिसे आज आईएएस कहते हैं) बन गए थे। 1920 में बोस ने आईसीएस की वरीयता सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया था।

01 / 07
Share

सुभाष चंद्र बोस जयंती

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा…’ का नारा देने वाले भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 23 जनवरी को जन्मदिवस होता है।

02 / 07
Share

पराक्रम दिवस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। साल 2021 में नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर इसकी घोषणा की गई थी।

03 / 07
Share

सुभाष चंद्र बोस का जन्म

ओडिशा के कटक शहर (उस समय के बंगाल) में 23 जनवरी 1897 को एक रसूखदार वकील जानकीनाथ बोस और प्रभावती बोस के घर उनका जन्म हुआ था।

04 / 07
Share

पास की थी सिविल सेवा परीक्षा

सुभाष चंद्र बोस आईसीएस (Imperial Civil Service) अधिकारी (जिसे आज आईएएस कहते हैं) बन गए थे। 1920 में बोस ने आईसीएस की वरीयता सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया था।

05 / 07
Share

पिता की थी चाहत

सुभाष चंद्र बोस के पिता उन्हें आईसीएस (Imperial Civil Service) अधिकारी बनाना चाहते थे, इसी कारण उन्होंने उन्हें विदेश भी भेजा। ग्रेजुएशन के बाद सुभाष चंद्र बोस ने आईसीएस का एग्जाम दिया।

06 / 07
Share

इसलिए दिया इस्तीफा

हालांकि असहयोग आंदोलन (Non-Cooperation Movement) से प्रभावित सुभाष चंद्र बोस ने 1921 में सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया और भारत आ गए।

07 / 07
Share

आजाद हिंद फौज का गठन

साल 1923 में सुभाष बाबू कांग्रेस युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था।