तीन भाइयों ने एक साथ क्रैक किया यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम, गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना

​देश के लाखों युवा सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं। एक अदद सरकारी नौकरी के लिए सालों तक भटकने वाले कई युवाओं की कहानी बेहद प्रेरणादायक होती है। आज हम आपको एक ऐसे घर की कहानी बताएंगे, जहां तीन भाइयों ने एक साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास की और अपने पिता का नाम रोशन किया।​

तीन भाइयों को मिली नौकरी
01 / 05

तीन भाइयों को मिली नौकरी

देश के लाखों युवा सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं। एक अदद सरकारी नौकरी के लिए सालों तक भटकने वाले कई युवाओं की कहानी बेहद प्रेरणादायक होती है। आज हम आपको एक ऐसे घर की कहानी बताएंगे, जहां तीन भाइयों ने एक साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास की और अपने पिता का नाम रोशन किया।

धीरज नीरज और अमन
02 / 05

धीरज, नीरज और अमन

ये कहानी गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के निवासी पीएसी के जवान राजकिशोर पाल के तीन बेटों की है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही इस घर में खुशियों की लहर दौड़ गई। दरअसल, राजकिशोर के तीनों बेटों धीरज पाल, नीरज पाल और अमन पाल का चयन कांस्टेबल पद के लिए हो गया।

बिना कोचिंग मिली सफलता
03 / 05

बिना कोचिंग मिली सफलता

राजकिशोर के सबसे छोटे अमन पाल ने बिना कोचिंग सिर्फ अपनी मेहनत और अनुशासन से यह सफलता हासिल की है। हालांकि, वह नौकरी के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगे और बड़े पदों की परीक्षाओं की तैयारी करेंगे।

परिवार का भरपूर सहयोग
04 / 05

परिवार का भरपूर सहयोग

तीन भाइयों की सफलता के पीछे न केवल उनकी कड़ी मेहनत बल्कि परिवार का भी भरपूर सहयोग रहा। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले इन तीनों भाइयों ने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपनी लगन और दृढ़ निश्चय के बल पर ये मुकाम हासिल किया।

आर्मी में थे पिता
05 / 05

आर्मी में थे पिता

राजकिशोर पाल के पिता भी पहले आर्मी में थे। वहीं, उनका एक भाई वैज्ञानिक और दूसरा भाई रेलवे में है। अब उनके तीन बच्चों ने भी यूपी पुलिस परीक्षा पास कर अपनी मेहनत का परिणाम दिखाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited