पिता ज्योतिष बेटी बन गई जज, पहले ही प्रयास में Rank 1 लाकर रचा इतिहास

बिहार में 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। सिविल जज बनने वाले टॉप 20 कैंडिडेट्स में 16 लड़कियां ही हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम पीडीडीयू नगर की रहने वाली हर्षिता सिंह का है। हर्षिता ने BPSC 32nd PCS J Exam को रैंक 1 लाकर क्रैक किया है। आइए हर्षिता की सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

हर्षिता सिंह को रैंक 1

बिहार ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा में टॉप करने वाली हर्षिता सिंह मूलरूप से वाराणसी के करीब पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग सनबीम स्कूल मुगलसराय ब्रांच से हुई है।

02 / 07
Share

पिता ज्योतिष

हर्षिता सिंह के पिता गुरुवर मनीष पेशे से एक ज्योतिष हैं, जिन्होंने वाराणसी के ही नाड़ी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र से शिक्षा प्राप्त की है। वहीं, हर्षिता की माता एक गृहिणी हैं। बेटी की सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

03 / 07
Share

पटियाला NLU से ग्रेजुएशन

स्कूलिंग खत्म होने के बाद हर्षिता ने बीए एलएलबी में दाखिला लिया। उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला, पंजाब से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के साथ ही हर्षिता ने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी थी।

04 / 07
Share

कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी

हर्षिता सिंह बताती हैं कि शुरुआत में उन्होंने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी का रास्ता अपनाया। बाद में कुछ सब्जेक्ट की तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग भी की।

05 / 07
Share

पहले प्रयास में सफलता

हर्षिता ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पहली बार दी है। उन्होंने पहले ही प्रयास में ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा रैंक 1 लाकर क्रैक कर लिया है। अब वो सिविल जज ट्रेनिंग के लिए जाएंगी।

06 / 07
Share

दिए टिप्स

ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स देते हुए हर्षिता कहती हैं कि बिहार सिविल जज के लिए अपने आप को फ्रेश रखने की जरूरत है। पेपर लंबा चलता है तो एनर्जी लो नहीं करनी है।

07 / 07
Share

इंटरव्यू रहा शानदार

हर्षिता सिंह बताती हैं कि उनका ज्यूडिशियल सर्विस का इंटरव्यू काफी शानदार रहा था। उन्हें सिर्फ एक या दो सवाल के ही जवाब में दिक्कत आई थी। इंटरव्यू के बाद ही उन्हें यह लग गया था कि वो इस बार पास हो जाएंगी।