SP ऑफिस के बाSP ऑफिस के बाहर बेची सब्जियां, फिर IPS बनकर रचा इतिहास

कहते हैं अगर मेहनत सच्ची लगन से की जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है। इस कथन का सबसे बड़ा उदाहरण है DSP नितिन बागटे। महाराष्ट्र के छोटे से गांव से आने वाले नितिन ने देश की सबसे कठिन परीक्षा को क्रैक कर इतिहास रच दिया है। सब्जियां बेचकर परिवार को पालने वाले नितिन का यूपीएससी तक का सफर बहुत प्रेरणादायक है।

कौन हैं IPS नितिन बागटे
01 / 06

कौन हैं IPS नितिन बागटे?

नितिन बागटे का जन्म महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुआ है। उनका परिवार बेहद गरीब था। बहुत मुश्किल से उन्के परिवार का गुजारा होता था। नितिन शुरू से पढ़ाई में तेज थे।

सरकारी स्कूल से पढ़ाई
02 / 06

सरकारी स्कूल से पढ़ाई

नितिन बागटे की शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद नितिन ने पढ़ाई कभी नहीं छोड़ी। वो अक्सर पुराने या उधार मांगे गए किताबों से पढ़ाई करते थे।

एसपी ऑफिसर के बाहर बेची सब्जियां
03 / 06

एसपी ऑफिसर के बाहर बेची सब्जियां

परिवार का गुजारा करने के लिए नितिन ने एसपी ऑफिस के बाहर सब्जियां बेचनी शुरू कर दी। उनके मन में कुछ बड़ा करने का सपना था। वे जानते थे कि अगर हालात बदलने हैं, तो उन्हें अपनी मेहनत को जारी रखना होगा।

पूरा किया ग्रेजुएशन
04 / 06

पूरा किया ग्रेजुएशन

गरीबी से लड़ते हुए नितिन ने किसी तरह से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए उन्होंने छोटे बड़े कई काम किए। बहुत मुश्किल से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

UPSC की तैयारी
05 / 06

UPSC की तैयारी

नितिन बागटे ने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद यूपीएससी करने का मन बनाया, लेकिन उनके पास पर्याप्त साधन नहीं था। न अच्छे कोचिंग सेंटर ज्वाइन करने के लिए पैसा और न ही महंगी किताबें खरीदने की कैपेसिटी।

मिली सफलता
06 / 06

मिली सफलता

नितिन ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा साल 2016 में क्रैक कर ली। उनका चयन IPS सर्विस के लिए हो गया। आज नितिन बागटे महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में डीएसपी पद पर तैनात हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited