पिता इलेक्ट्रिशियन, बेटे ने NEET परीक्षा पास कर गाड़ा सफलता का झंडा

जो चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है,? उन सभी के लिए NEET परीक्षा पास करना बहुत बड़ी चुनौती है। हर साल लाखों उम्मीदवार NEET परीक्षा देते हैं, लेकिन उनमें से कुछ हजार को ही प्रवेश मिल पाता है। आज हम ऐसे ही एक छात्र के बारे में बात करेंगे जिसने सभी बाधाओं को पार करते हुए NEET परीक्षा पास की, इनकी रैंक 29वीं आई है।

01 / 05
Share

मिलिए इलेक्ट्रिशियन के बेटे शिवम पटेल से

शिवम पटेल जिन्होंने NEET 2023 में 29वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने 720 में से 710 अंक हासिल किए हैं, जो वाकई काफी मोटिवेशनल नंबर हैं। आप सोचेंगे लाने वाले तो 720 में से 720 अंक भी लाते हैं, लेकिन ये क्यों खास है।

02 / 05
Share

डेडीकेशन से पाई सफलता

शिवम पटेल दूसरे बच्चों की तरह​ सुख सुविधाएं या संसाधन नहीं पाया, एक इलेक्ट्रीशियन के बेटा होने की वजह से कई चीजों का अभाव था, लेकिन जो चीज भर भर कर थी, वो था जुनून।

03 / 05
Share

कैसे मिली प्रेरणा

एक साक्षात्कार में, शिवम पटेल ने बताया कि एक वेब सीरीज ने उन्हें चिकित्सा में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देकर उन्होंने भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक NEET एग्जाम को पास कर दिखाया।

04 / 05
Share

स्टेट टॉपर

शिवम पटेल मेरठ के रहने वाले हैं और उन्होंने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने एक समाचार चैनल को बताया कि उन्होंने कभी रैंक पर ध्यान नहीं दिया, बस अपनी तैयारी पर फोकस रखा। कोई दिन नहीं गया जिस दिन उन्होंने तगड़ी मे​हनत न की हो

05 / 05
Share

इलेक्ट्रीशियन के बेटे

शिवम के पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं जो लोगों के घरों में बिजली की मरम्मत करने जाते हैं। शिवम की बहन एसजीपीजीआई लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर हैं। शिवम कहते हैं कि डॉक्टर उनके आदर्श हैं। उन्होंने बताया कि कैसे डॉक्टरों ने कोविड के दौरान लोगों की मदद की, और उन्होंने ने भी इस सम्मा​नीय पेशे को अपना करियर बनाया।