मुदित 3 बार UPSC पास, फिर IPS पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया

यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा एक बार पास करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं। वहीं, कुछ छात्र तो आखिरी प्रयास तक इसे क्रैक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में एक नाम मुदित जैन का सामने आता है। मुदित ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा को तीन बार शानदार रैंक से क्रैक किया है, जिसमें दो बार वो IPS चुने गए। इसके बाद उन्होंने IPS के पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। आईए पूर्व आईपीएस मुदित के करियर पर एक नजर डालते हैं।

01 / 06
Share

पूर्व आईपीएस मुदित जैन

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा को पूर्व आईपीएस मुदित जैन ने तीन बार पास किया था। यूपीएससी परीक्षा क्रैक करके दो बार IPS बनने का मौका छोड़ चुके हैं। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने का फैसली क्यों लिया यह काफी रोचक है।

02 / 06
Share

दिल्ली के रहने वाले

पूर्व आईपीएस मुदित जैन मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इनकी पढ़ाई दिल्ली पूर्व के लवली पब्लिक स्कूल से हुई। स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने नोएडा Amity University से इंजीनियरिंग की।

03 / 06
Share

प्राइवेट कंपनी में नौकरी

इंजीनियर बनकर मुदित बंगलौर की एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करने लगे थे। वो बताते हैं कि उनकी माता का सपना था कि बेटा आईएएस ऑफिसर बने। इसके बाद मुदित जून 2012 में जॉब छोड़कर दिल्ली आ गए।

04 / 06
Share

यूपीएससी की तैयारी

मुदित जैन ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। मुदित ने पहली बार साल 2013 में यूपीएससी परीक्षा दी थी। हालाकिं, वो इंटरव्यू राउंड तक ही पहुंच पाए। उन्होंने पांच बार सिविल सर्विस की परीक्षा दी, जिसमें वो 3 बार पास हुए।

05 / 06
Share

बनें IPS और IRS

मुदित जैन ने साल 2014 की सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 222 लाकर क्रैक की जिसमें उनका चयन IPS के लिए हुआ। इसके बाद 2015 में रैंक 207 लाकर फिर आईपीएस के लिए चुने गए। साल 2016 में वो फेल हो गए। अंत में साल 2017 में उन्हें 173वीं रैंक मिली और वो IRS चुने गए।

06 / 06
Share

छोड़ दी IPS की पोस्ट

मुदित का सपना आईएएस अधिकारी बनने का था। उन्होंन इसके लिए आईपीएस का पद छोड़ दिया। अब वो आईपीएस से इस्तीफा देकर एक ऑनलाइन क्लास चलाते हैं। मुदित सिविल सर्विस की तैयारी कराते हैं।