सिर से उठा पिता का साया, बिना कोचिंग UPSC Rank 2 लाकर बेटी ने लौटाई मां की मुस्कान

कहते हैं अगर मेहनत सच्ची लगन से की जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है। इस कथन की सबसे बड़ी उदाहरण हैं IAS गरिमा लोहिया। यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के गरिमा ने Rank 2 लाकर क्रैक किया है। हालांकि उनकी सफलता के पीछे काफी संघर्ष रहा है। आइए IAS गरिमा लोहिया के करियर पर एक नजर डालते हैं।

UPSC Rank 2 टॉपर
01 / 06
Share

UPSC Rank 2 टॉपर

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 2 लाकर टॉप करने वाली गरिमा लोहिया की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। परिवार को संभालते हुए पढ़ाई करना और पूरे परिवार को गौरवान्वित महसूस कराना गरिमा की कहानी का हिस्सा है।और पढ़ें

बक्सर की रहने वाली
02 / 06
Share

बक्सर की रहने वाली

गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली है। गरिमा के पिता मनोज कुमार लोहिया बक्सर जिले में कपड़ा के थोक व्यापारी थे। गरिमा जब स्कूल में थीं तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनके पिता का निधन हो गया। बेहद छोटी उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया।और पढ़ें

मां ने उठाई जिम्मेदारी
03 / 06
Share

मां ने उठाई जिम्मेदारी

पिता के निधन के बाद गरिमा की मां सुनीता देवी किसी तरह से खुद को संभालते हुए बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई। इस दौरान वो 13 लोग के ज्वाइंट फैमिली में रहती थीं। गरिमा दो बहनें और एक भाई हैं।और पढ़ें

पढ़ाई में अव्वल
04 / 06
Share

पढ़ाई में अव्वल

शुरू से पढ़ाई में अव्वल गरिमा ने वुड स्टॉक स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वाराणसी के सनबीम स्कूल भगवानपुर से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की है। स्कूलिंग के बाद वो दिल्ली चली आईं। दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की।और पढ़ें

UPSC की तैयारी
05 / 06
Share

UPSC की तैयारी

कॉलेज में ही गरिमा का मन यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी में लग गया। हालांकि, सिविल सर्विस की तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की। वो बिना कोचिंग के घर पर रहकर ही तैयारी में लग गईं।और पढ़ें

मिली सफलता
06 / 06
Share

मिली सफलता

साल 2022 की सिविल सर्विस परीक्षा में गरिमा को सफलता हासिल हुई। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 2 लाकर UPSC में टॉप किया। उन्हें IAS सर्विस में होम कैडर यानी बिहार कैडर मिला।और पढ़ें