पिता हेड कांस्टेबल बेटी ने IAS बनकर रचा इतिहास, बिना कोचिंग UPSC Rank 8 से पास

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करने के लिए छात्रों को सालों लग जाते हैं और इसके लिए कई छात्र लाखों का खर्च करते हैं। वहीं, एक नाम आईएएस इशिता राठी का सामने आता हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के क्रैक करके इतिहास रच दिया है। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

IAS इशिता राठी
01 / 06

IAS इशिता राठी

आईएएस इशिता राठी यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 बैच की ऑफिसर हैं। उन्होंने सिविल सर्विस की कठिन परीक्षा को रैंक 8 से क्रैक किया है। खास बात ये है कि उन्होंने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के क्रैक की है।

बागपत की रहने वाली
02 / 06

बागपत की रहने वाली

इशिता राठी उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली है। इशिता ने साल 2021 में यूपीएससी क्रैक किया था और 8वीं रैंक प्राप्त की थी। वहीं इशिता के पिता आईएस राठी हेड कांस्टेबल (Head Constable) हैं और मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई (Delhi Police ASI) हैं।

परिवार में सरकारी नौकरी का माहौल
03 / 06

परिवार में सरकारी नौकरी का माहौल

इशिता को यूपीएससी क्रैक करने की प्रेरणा उनके अपने परिवार से मिली है। बता दें कि उनके परिवार में लगभग सभी करीबी लोग सरकारी नौकरी करते हैं और काफी अच्छी पोस्ट पर हैं।

दिल्ली में रहकर पढ़ाई
04 / 06

दिल्ली में रहकर पढ़ाई

इशिता ने अपनी पढ़ाई राजधानी दिल्ली से की है। बता दें कि इशिता ने डीएवी पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज से अपनी स्कूलिंग की हैं और इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की है।

मास्टर्स की डिग्री
05 / 06

मास्टर्स की डिग्री

ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए इशिता ने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया। यही से अपनी मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है। इस दौरान ही उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ।

UPSC की तैयारी
06 / 06

UPSC की तैयारी

इशिता ने घर पर रहकर ही सिविल सर्विस की तैयारी की। उन्होंने साल 2019 में पहली बार परीक्षा दी, जिसमें उन्हें असफलता हासिल हुई। फिर अपने दूसरे प्रयास में वो रैंक 8 लाकर पास हुईं। उन्हें IAS सर्विस मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited