बिना कोचिंग UPSC में 1006 नंबर, 23 की उम्र में PCS और IAS टॉपर बनकर रचा इतिहास

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी छात्र के लिए लाखों की कोचिंग करते हैं। कई छात्र तो 5-6 साल तक परीक्षा की तैयारी में लगा देते हैं। वहीं, एक नाम IAS कस्तूरी पांडा का सामने आता है। कस्तूरी ने महज 23 की उम्र में IAS और PCS दोनों परीक्षा क्रैक किया है। खास बात ये है कि उन्होंने बिना कोचिंग किए इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आइए उनके करियर पर नजर डालते हैं।

01 / 06
Share

UPSC में रिकॉर्ड मार्क्स

IAS कस्तूरी पांडा को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 1006 नंबर प्राप्त हुए थे। उन्हें लिखित परीक्षा में 822 अंक मिले थे। उन्होंने महज 23 की उम्र में ही IAS और PCS दोनों परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच दिया है।

02 / 06
Share

ओडिशा की रहने वाली

IAS कस्तूरी पांडा ओडिशा की रहने वाली हैं। उन्होंने NIT राउरकेला से बीटेक कंप्यूटर साइंस से किया है। इंजीनियरिंग के बाद ही उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया। वो यूपीएससी की तैयारी में लग गईं।

03 / 06
Share

दूसरे प्रयास में पास

कस्तूरी पांडा ने यूपीएससी की परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की है। इसकी तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की। उन्होंने घर में रहकर ही पूरी पढ़ाई की है।

04 / 06
Share

पहले प्रयास में इंटरव्यू

कस्तूरी बताती हैं कि पहले प्रयास में वो इंटरव्यू तक पहुंची थीं, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाई थीं। कस्तूरी कहती हैं कि आपको पूरा सिलेबस कवर करने के लिए स्मार्ट स्टडी फॉर्मूला अपनाना चाहिए।

05 / 06
Share

PCS टॉपर

साल 2020 में कस्तूरी पांडा ने ओडिशा पब्लिक सर्विस की परीक्षा यानी OPSC क्रैक की थी। उन्हें रैंक 14 प्राप्त हुआ था। वो पीसीएस ऑफिसर के लिए चुनी गई थीं। महज 22 की उम्र में वो पीसीएस टॉपर बन गई थीं।

06 / 06
Share

बेसिक बुक्स से पढ़ाई

UPSC की तैयारी के लिए कस्तूरी ने बेसिक बुक्स से पढ़ाई की। 9वीं से 12वीं तक की बुक्स से तैयारी करती थीं। कस्तूरी ने घर पर रहकर कई सब्जेक्ट वाइज टेस्ट पेपर्स सॉल्व किए। सेल्फ मॉक टेस्ट पर फोकस करती रहीं।