तीन साल फोन से दूरी, UPSC क्रैक कर रचा इतिहास, कम उम्र में बनीं IAS

एग्जाम एक्सपर्ट की माने तो यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा को क्रैक करने के लिए कम से कम 10 से 12 घंटे की पढ़ाई जरूरी होती है। IAS नेहा ब्याडवाल का नाम देश के यंगेस्ट IAS ऑफिसर में लिया जाता है। नेहा ने महज 24 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा शानदार रैंक से क्रैक की है। उनका यूपीएससी के लिए एक अलग ही जुनून था। आइए IAS नेहा के करियर पर नजर डालते हैं।

IAS नेहा ब्याडवाल
01 / 06

IAS नेहा ब्याडवाल

यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 का रिजल्ट जब आया तो सबसे ज्यादा चर्चा IAS नेहा ब्याडवाल की हो रही थी। नेहा ने बेहद कम उम्र में ही यूपीएससी क्रैक करके इतिहास रच दिया था। हालांकि, उनका यूपीएससी सफर बेहद रोचक है।

जयपुर की रहने वाली
02 / 06

जयपुर की रहने वाली

IAS नेहा ब्याडवाल मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं। होम टाउन से ही उन्होंने स्कूलिंग की है। स्कूलिंग के बाद नेहा ने आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है।

UPSC की तैयारी
03 / 06

UPSC की तैयारी

ग्रेजुएशन के बाद नेहा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। उन्हें पहले प्रयास में असफलता हाथ लगी। अपनी असफलता से सबक लेते हुए नेहा ने तैयारी को और मजबूत करने का फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी गलतियों पर भी काफी फोकस किया।

फोन और सोशल मीडिया से दूरी
04 / 06

फोन और सोशल मीडिया से दूरी

नेहा बताती हैं कि यूपीएससी तैयारी के लिए उन्होंने 3 साल तक रिश्तेदारों, सोशल मीडिया और फोन से दूरी बना ली। इस दौरान वो दोस्तों से भी दूर हो गई थीं। उन्होंने अपना पूरा समय सिविल सर्विस की तैयारी में लगा दिया।

बनीं IAS ऑफिसर
05 / 06

बनीं IAS ऑफिसर

नेहा को साल 2021 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में रैंक 260 प्राप्त हुआ। वो IAS सर्विस के लिए चुनी गईं। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में नेहा को कुल 960 नंबर प्राप्त हुआ था। इंटरव्यू में उन्हें 151 नंबर मिला था।

सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोअर्स
06 / 06

सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोअर्स

UPSC क्रैक करने के बाद नेहा ब्याडवाल सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो गईं। वो बहुत कम एक्टिव रहती हैं, लेकिन उनके फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़े हैं। एग्जाम टिप्स देते हुए नेहा कहती हैं कि छात्रों को अपने लक्ष्य पर ही फोकस करना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited