IAS रेणु के नाम से ही डरते हैं भू-माफिया, पहले प्रयास में Rank 2 लाकर बनीं UPSC टॉपर
यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों को वर्षों लग जाते हैं। ऐसे में आईएएस ऑफिसर रेणु राज का नाम सामने आता है जिन्होंने पहले प्रयास में ही UPSC की परीक्षा रैंक 2 के साथ क्रैक कर ली। रेणु राज का नाम देश की सबसे सख्त आईएएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिए हैं। आइए IAS रेणु की सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।
पहले प्रयास में UPSC क्रैक
ज्यादातर लोगों को UPSC क्रैक करने में काफी समय लग जाता है। एक या दो प्रयास में यूपीएससी कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लेते हैं। आईएएस रेणु राज भी उन्हीं में से एक हैं।
केरल की रहने वाली
आईएएस ऑफिसर रेणु राज केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। शुरू से पढ़ाई में अव्वल रेणु राज ने अपनी स्कूलिंग होम टाउन से ही की है। इसके बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई शुरू की।
मेडिकल बीच में छोड़ा
मेडिकल की पढ़ाई के दौरान रेणु का मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ। रेणु राज ने मेडिकल की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। इस दौरान उनके फैसले ने परिवार वालों को चौंका दिया था।
पहले प्रयास में पास
रेणु राज ने यूपीएससी के अपने फर्स्ट अटेंप्ट में ही तहलका मचा दिया था। यूपीएससी 2014 में पहले प्रयास में ही सेकंड रैंक लाकर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिलहाल आईएएस रेणु राज वायनाड की जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं।
भू-माफियाओं पर सख्त एक्शन
IAS रेणु राज को भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जाना जाता है। मुन्नार में उन्होंने अनधिकृत निर्माण परियोजनाओं और भूमि अतिक्रमण पर रोक लगाया था। इसको लेकर उनके काम की तारीफ हर तरफ होती है।
पति भी IAS
आईएएस रेणु राज के पति का नाम श्रीराम वेंकटरमन है। वह भी एक आईएएस अधिकारी ही हैं। उन्होंने 2012 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited