IAS रेणु के नाम से ही डरते हैं भू-माफिया, पहले प्रयास में Rank 2 लाकर बनीं UPSC टॉपर

यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों को वर्षों लग जाते हैं। ऐसे में आईएएस ऑफिसर रेणु राज का नाम सामने आता है जिन्होंने पहले प्रयास में ही UPSC की परीक्षा रैंक 2 के साथ क्रैक कर ली। रेणु राज का नाम देश की सबसे सख्त आईएएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिए हैं। आइए IAS रेणु की सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

01 / 06
Share

पहले प्रयास में UPSC क्रैक

ज्यादातर लोगों को UPSC क्रैक करने में काफी समय लग जाता है। एक या दो प्रयास में यूपीएससी कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लेते हैं। आईएएस रेणु राज भी उन्हीं में से एक हैं।

02 / 06
Share

केरल की रहने वाली

आईएएस ऑफिसर रेणु राज केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। शुरू से पढ़ाई में अव्वल रेणु राज ने अपनी स्कूलिंग होम टाउन से ही की है। इसके बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई शुरू की।

03 / 06
Share

मेडिकल बीच में छोड़ा

मेडिकल की पढ़ाई के दौरान रेणु का मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ। रेणु राज ने मेडिकल की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। इस दौरान उनके फैसले ने परिवार वालों को चौंका दिया था।

04 / 06
Share

पहले प्रयास में पास

रेणु राज ने यूपीएससी के अपने फर्स्ट अटेंप्ट में ही तहलका मचा दिया था। यूपीएससी 2014 में पहले प्रयास में ही सेकंड रैंक लाकर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिलहाल आईएएस रेणु राज वायनाड की जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं।

05 / 06
Share

भू-माफियाओं पर सख्त एक्शन

IAS रेणु राज को भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जाना जाता है। मुन्नार में उन्होंने अनधिकृत निर्माण परियोजनाओं और भूमि अतिक्रमण पर रोक लगाया था। इसको लेकर उनके काम की तारीफ हर तरफ होती है।

06 / 06
Share

पति भी IAS

आईएएस रेणु राज के पति का नाम श्रीराम वेंकटरमन है। वह भी एक आईएएस अधिकारी ही हैं। उन्होंने 2012 में यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी।