रेलवे पुलिस में नौकरी के दौरान आया रिजल्ट, सलोनी Rank 22 लाकर बनीं IAS

सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार क्रैक करना बहुत से छात्रों के लिए मुश्किल होता है। वहीं, एक नाम IAS सलोनी राय का सामने आता है जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा को तीन बार क्रैक किया है। IAS ऑफिसर सलोनी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करती हैं। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

IAS सलोनी राय

सलोनी राय यूपीएससी सिविल सर्विस साल 2016 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा तीन बार क्रैक की है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर कैडर में बतौर IAS है।

02 / 05
Share

हरियाणा की रहने वाली

आईएएस सलोनी राय मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 1960 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन से ही हुई है। स्कूलिंग के बाद सलोनी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BCom की डिग्री हासिल की है।

03 / 05
Share

सिविल सर्विस की तैयारी

ग्रेजुएशन खत्म होते ही सलोनी राय ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। उन्हें अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो गई। वो रेलवे सर्विस में बतौर ऑफिसर सेलेक्ट हो गईं।

04 / 05
Share

ऐसे बनीं IAS

सलोनी बताती हैं कि अपने दूसरे प्रयास में भी वो यूपीएससी पास हो गई थी, लेकिन उन्होंने रेलवे की नौकरी को ही जारी रखा। रेलवे की नौकरी के साथ उन्होंने UPSC की परीक्षा तीसरी बार दी और वो रैंक 22 लाकर IAS के लिए सेलेक्ट हो गईं।

05 / 05
Share

जो चाहा वो किया

अपने यूपीएससी सफर को छात्रों के साथ साझा करते हुए सलोनी कहती हैं कि वो जो चाहती थीं करती थीं। उनके माता-पिता डॉक्टर थे लेकिन उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की। इसके बाद वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं। सलोनी कहती हैं कि हमेशा अपने पसंद का काम करना चाहिए।