रेलवे पुलिस में नौकरी के दौरान आया रिजल्ट, सलोनी Rank 22 लाकर बनीं IAS
सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार क्रैक करना बहुत से छात्रों के लिए मुश्किल होता है। वहीं, एक नाम IAS सलोनी राय का सामने आता है जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा को तीन बार क्रैक किया है। IAS ऑफिसर सलोनी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करती हैं। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
IAS सलोनी राय
सलोनी राय यूपीएससी सिविल सर्विस साल 2016 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा तीन बार क्रैक की है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर कैडर में बतौर IAS है।
हरियाणा की रहने वाली
आईएएस सलोनी राय मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका जन्म 11 नवंबर 1960 को हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन से ही हुई है। स्कूलिंग के बाद सलोनी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BCom की डिग्री हासिल की है।
सिविल सर्विस की तैयारी
ग्रेजुएशन खत्म होते ही सलोनी राय ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। उन्हें अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो गई। वो रेलवे सर्विस में बतौर ऑफिसर सेलेक्ट हो गईं।
ऐसे बनीं IAS
सलोनी बताती हैं कि अपने दूसरे प्रयास में भी वो यूपीएससी पास हो गई थी, लेकिन उन्होंने रेलवे की नौकरी को ही जारी रखा। रेलवे की नौकरी के साथ उन्होंने UPSC की परीक्षा तीसरी बार दी और वो रैंक 22 लाकर IAS के लिए सेलेक्ट हो गईं।
जो चाहा वो किया
अपने यूपीएससी सफर को छात्रों के साथ साझा करते हुए सलोनी कहती हैं कि वो जो चाहती थीं करती थीं। उनके माता-पिता डॉक्टर थे लेकिन उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की। इसके बाद वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं। सलोनी कहती हैं कि हमेशा अपने पसंद का काम करना चाहिए।
कितने देर में बता पाएंगे यहां कितने हैं?ब्लॉक्स
Jan 13, 2025
रोज सोने से पहले पी लें ये चमत्कारी ड्रिंक, दिन भर की थकान के बाद लेटते ही आएगी गहरी नींद
Mahakumbh 2025: आलिया-करीना से भी दस कदम आगे है महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी, हर्षा रिछारिया की खूबसूरती देख होंगे कायल, पुरानी फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें
Stars Spotted Today: पति-बच्चों को छोड़ अकेले घूमने निकलीं अनुष्का शर्मा, बिना मेकअप के स्पॉट हुईं खुशी कपूर
Bigg Boss 18 Grand Finale: सोने की तरह चमचमाती ट्रॉफी का हुआ दीदार, फर्स्ट लुक देखकर आ गई BB13 की याद
1,000 करोड़ का ये हवामहल, भारत में सिर्फ मुकेश अंबानी के पास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited