माफियाओं के लिए काल हैं IAS सोनिया, बिना कोचिंग UPSC में Rank 36

यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों को टॉप IAS, IPS के काम करने के तरीके से सीखना चाहिए। खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन को लेकर चर्चा में रहने वाली IAS सोनिया मीणा की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। आइए यूपीएससी में शानदार रैंक हासिल करने वाली IAS सोनिया की कहानी पर एक नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

राजस्थान की रहने वाली

आईएएस सोनिया मीणा मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश में है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सोनिया मीणा को एमपी कैडर मिला था।

02 / 05
Share

पिता IAS अधिकारी

IAS सोनिया मीणा के पिता टीकाराम मीणा भी आईएएस अधिकारी रहे हैं। IAS टीकाराम मीणा साल 1988 बैच में केरल कैडर के अधिकारी हैं। यही वजह थी कि सोनिया को शुरू से सिविल सर्विस में जाने का मन हुआ।

03 / 05
Share

पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई

स्कूलिंग खत्म होने के बाद सोनिया दिल्ली आ गईं। दिल्ली के डी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया। बाद में जेएनयू से मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

04 / 05
Share

UPSC में शानदार रैंक

मास्टर्स पूरा होने के बाद सोनिया सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं। साल 2013 में सोनिया को रैंक 36 प्राप्त हुआ और वो IAS कैडर के लिए सेलेक्ट हो गईं। बता दें कि उन्होंने बिना कोचिंग किए ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी।

05 / 05
Share

खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन

सोनिया का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया था जब उन्होंने खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ IAS सोनिया के एक्शन की सराहना होती है। यही वजह है कि खनन माफियाओं में उनके नाम का खौफ रहता है।